मंत्री जी ने मुलायम को रावण, मायावती को सूर्पनखा बताया था, अब देना होगा जवाब
लखनऊ : अधिवक्ता के के राय, रमेश यादव व चार्ली प्रकाश द्वारा केंद्रीय चुनाव आयोग में एक याचिका दायर की गई है। याची गण का कहना है कि यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी द्वारा 7 मार्च को इलाहाबाद के प्रीतम नगर में मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव को रावण, सूर्पनखा और मेघनाद कहा गया है। याचिका में नंदी के खिलाफ एफआइआर करने, उन्हें प्रचार करने से रोकने और गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
ये भी देखें : बाई गॉड की कसम माया बुआ और टीपू भैया बड़े फिल्मी निकले
इस याचिका को आयोग ने स्वीकार कर लिया है।
क्या है मामला
बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया इसके बाद से दोनों दल बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। सीएम योगी से लेकर उनके मंत्रियों ने बसपा-सपा पर जुबानी निशानेबाजी शुरू कर दी है। इसी क्रम में इलाहाबाद के प्रीतम नगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंदी ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को 'कलयुग का रावण' और बीएसपी अध्यक्ष मायावती को उनकी बहन शूर्पणखा बता दिया। नंदी ने पूर्व मंत्री शिवपाल यादव को कुंभकर्ण और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मेघनाद बताया था।
नंदी ने पीएम नरेंद्र मोदी को राम और सीएम योगी आदित्यनाथ को हनुमान बता दिया।