राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, UP के नगर निगम चुनाव में फिर लौटेगा बैलेट पेपर

राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार (13 फरवरी) बड़ा फैसला किया है। यूपी में अब नगर नगम चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जगह पर बैलेट पेपर से होगा।

Update: 2017-04-13 13:46 GMT
राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, UP के नगर निगम चुनाव में फिर लौटेगा बैलट

लखनऊ: राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार (13 फरवरी) को बड़ा फैसला किया है। यूपी में अब नगर नगम चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जगह पर बैलेट पेपर से होगा। राज्‍य निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखकर साल 2006 से पहले बनीं ईवीएम को लेने से इंकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें ... EVM छेड़छाड़ पर बसपा ने की थी शिकायत, SC ने चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

जिसके बाद केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने नई ईवीएम देने में असमर्थता जताई। राज्‍य निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को सलाह दी है कि पुरानी ईवीएम की जगह पर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए। राज्‍य निर्वाचन आयोग के पास 2006 से पुरानी की ईवीएम हैं।

यह भी पढ़ें ... EVM विवाद: चुनाव आयोग की खुली चुनौती, कहा- आएं, छेड़छाड़ कर दिखाएं

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि साल 2006 से पहले बनीं ईवीएम में ज्यादा खराबी आती हैं। जिसके बाद यूपी निकाय चुनाव में बैलेट पेपर से चुनाव कराने का फैसला लिया गया है। बता दें, कि यूपी समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तमाम राजनैतिक पार्टियों ने चुनाव ईवीएम की जगह बैलट पेपर से करवाने की मांग की है।

Tags:    

Similar News