आजम खान : देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति, अल्पसंख्यक बेमियादी डर में

Update: 2018-10-24 13:13 GMT
आजम खान की फ़ाइल फोटो

आजम खान

लखनऊः समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बुधावार को कहा कि 'देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति मौजूद है।' उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय बेमियादी डर में जी रहा है और खुद को अलग-थलग महसूस कर रहा है।

वो दिन दूर नहीं जब सरकार कहेगी कि मुसलमान अपने नाम भी बदलें: आजम

प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार में मंत्री रह चुके आजम खान ने बदायूं जिले में कहा, "भारत सरकार के मंत्री सांप्रदायिक आग भड़का रहे हैं और समाज को बांट रहे हैं।"

आजम खां को बदनाम करने की साजिश रच रही भाजपा : अखिलेश

आजम खान ने सलाह देते हुए कहा कि अयोध्या मुद्दे पर सभी लोगों को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का इंतजार करना चाहिए।

आजम खान यह बयान उस समय आया है जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए केंद्र सरकार को कानून लाना चाहिए।

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News