Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
Punjab Election 2022 : कोरोना संकट के दौरान चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी बीच आज पंजाब के मुख्य चुनाव आयुक्त कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Punjab Election 2022 : देशभर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है इसके चपेट में अब पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एस करुणा राजू आ गए हैं। पंजाब मुख्य चुनाव अधिकारी ने खुद बताया कि उनका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के डेढ़ लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं वहीं पंजाब में इसे 24 घंटे में 3643 नए मामले सामने आए हैं।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव
बता दें कोरोना के इसी संकट के बीच देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे माहौल में चुनाव करवाना चुनाव आयोग के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहने वाला है जिन पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल है।
कोरोना से सतर्कता बरतते हुए चुनाव करवाने के आदेश
कल ही चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का शेड्यूल जारी किया है। साथ ही चुनाव आयोग में इस चुनाव में उठाए गए कई नए कदमों के बारे में भी बताया है जिसमें खासकर कोरोना से सतर्कता बरतते हुए चुनाव करवाने से जुड़े फैसले हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों मद्देनजर चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक सभी तरह के राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां केवल वर्चुअल चुनावी रैलियां कर सकती हैं इस फैसले पर अगला बदलाव कोरोना के हालात को देखकर किया जाएगा।
घर से ही वोट देने की सुविधा
चुनाव आयोग में इस बार बूथों की संख्या बढ़ा दी है। वहीं उम्मीदवारों को नामांकन करने के लिए इस बार ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही चुनाव में जिन कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगेगी उन्हें कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लेना अनिवार्य रहेगा। वहीं जो मतदाता कोरोना संक्रमित होंगे उन्हें घर से ही वोट देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
विधानसभा चुनाव 7 चरणों में
विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होगा जो 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगा तथा चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किया जाएगा। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव 14 फरवरी को होगा जिसका परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा।