Punjab: एक रूपया वेतन लेने वाले आप विधायक के ठिकानों पर CBI की रेड, 40 करोड़ के बैंक फ्रॉड का आरोप

CBI Raid: सीबीआई ने आप विधायक के ठिकानों पर छापा मारा है। उन पर 40 करोड़ रूपये बैंक फ्रॉड (Bank Fraud) का आरोप है।

Published By :  Shreya
Update:2022-05-07 20:29 IST

आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन मजरा (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

CBI Raid At AAP Leader Premises: तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी (Tajinder Bagga Arrest Case) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच घमासान मचा हुआ है। शुक्रवार को बग्गा को जिस तरह पंजाब पुलिस (Punjab Police) दिल्ली से उठा ले गई, उसे लेकर दोनों दलों के बीच बयानबाजी जारी है। इस बीच सीबीआई (CBI) ने पंजाब में एक बड़ी कार्रवाई की है।

जांच एजेंसी ने एक आप विधायक के ठिकानों पर छापा (CBI Raid) मारा है। अमरगढ़ विधानसभा सीट (Amargarh Assembly Seat) से विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा (Jaswant Singh Gajjan Majra) पर 40 करोड़ रूपये बैंक फ्रॉड (Bank Fraud) का आरोप है।

सीबीआई ने गज्जन माजरा के कई ठिकानों पर शनिवार को एक साथ छापा मारा। प्रारंभिक छापे में जांच एजेंसी को 94 साइन किए खाली चेक और कई आधार कार्ड मिले हैं। इसके अलावा संपत्ति के दस्तावेज, 88 विदेशी मुद्रा के नोट और कई बैंक अकाउंट से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस दौरान करीब 16.57 लाख रूपये का नकद भी बरामद हुआ है। सीबीआई की तरफ से इस संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। खबर लिखे जाने तक रेड जारी है।

क्या है मामला?

दरअसल आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा ने बीओई बैंक के लुधियाना शाखा से 40.92 करोड़ रूपये का लोन लिया था। बैंक के मुताबिक, गज्जन माजरा को लोन की राशि चार किश्तों में दी गई थी। बैंक का आरोप है कि उन्होंने जिस मकसद से लोन लिया था, उसकी जगह किसी दूसरे जगह लोन के पैसे का इस्तेमाल किया। बैंक की लुधियाना शाखा ने इस बारे में सीबीआई में शिकायत की थी।

1 रूपया वेतन को लेकर चर्चा में आए थे गज्जनमाजरा

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Elections) में आम आदमी पार्टी ने पहली बार ऐतिहासिक जनादेश के साथ सरकार बनाई है। आप की आंधी में पंजाब के कई दिग्गजों का पांव उखड़ गए। इस आंधी में जसवंत सिंह गज्जन माजरा भी चुनाव जीतने में सफल रहे। गज्जनमाजरा ने तब एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि वो विधायक के तौर पर केवल एक रूपया का वेतन लेंगे। उन्होंने पंजाब की डवांडोल वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए ये फैसला लिया था। उन्होंने बकायदा 1 रुपया वेतन लेने का एफिडेविट मीडिया से साझा किया था। उनके इस फैसले की जमकर तारीफ भी हुई थी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News