Charanjit Singh Channi : पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, जानते हैं इनके बारे में सबकुछ
Charanjit Singh Channi : चरणजीत सिंह चन्नी ही पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे। चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए फैसला हो ही गया।
Charanjit Singh Channi : पंजाब के 27 वें मुख्यमंत्री की कमान चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) संभालेंगे। कांग्रेस ने आखिरकार नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया। इनसे पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बारे में ये जानकारी दी है।
अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद अब पंजाब को नए मुख्यमंत्री मिल गए हैं। चरणजीत सिंह चन्नी ही पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे। चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए फैसला हो ही गया और चरणजीत सिंह चन्नी ( Charanjit Singh Channi Myneta ) को नेता चुना गया। आज शाम साढ़े 6 बजे राज्यपाल से हरीश रावत मिलेंगे। आइए जानते हैं कौन है चरणजीत सिंह चन्नी।
चरणजीत सिंह चन्नी का जीवन परिचय
Charanjit Singh Channi ka Jeevan Parichay
चरणजीत सिंह चन्नी का जन्म 2 अप्रैल 1973 में भजौली, खरार, मोहाली नामक स्थान पर हुआ था।
चरणजीत सिंह चन्नी की राष्ट्रीयता
Charanjit Singh Channi Ki Nationality
भारतीय
चरणजीत सिंह चन्नी की उम्र
Charanjit Singh Channi Age
48 साल
चरणजीत सिंह चन्नी का घर
Charanjit Singh Channi House
चरणजीत सिंह चन्नी का आवास खरार, सास नगर, मोहाली में है।
चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी
Charanjit Singh Channi Wife
चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी का नाम कमलजीत कौर है।
चरणजीत सिंह चन्नी के बच्चे
Charanjit Singh Channi Son
चरणजीत सिंह चन्नी के दो बच्चे हैं। जिनके नाम नवजीत सिंह, रिदमजीत सिंह है।
वह पंजाब सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण के पूर्व मंत्री थे।
चरणजीत सिहं चन्नी का राजनीतिक कैरियर
Charanjit Singh Channi Political Career
पंजाब के 26 वें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अब चरणजीत सिहं चन्नी को पंजाब का 27 वां मुख्यमंत्री घोषित किया गया है। चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब की चमकौर साहिब सीट से कांग्रेस के विधायक हैं।
वे 2012 के चुनावों में अपने विपक्षियों को 3659 वोटों से हराकर निर्वाचित हुए थे। इससे पहले चरणजीत सिंह 2015 से 2016 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता थे।