Punjab Election 2022: सीएम चन्नी के लिए चुनौती बना मोबाइल रिपेयर शॉप चलाने वाला प्रत्याशी, भदौर सीट पर दिलचस्प मुकाबला
Punjab Election 2022: बरनाला के अंतर्गत आने वाली भदौर सुरक्षित सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला हो रहा है।
Punjab Election 2022: पंजाब के विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) दो विधानसभा सीटों पर किस्मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस ने चन्नी को चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) के अलावा भदौर सुरक्षित सीट (Bhadaur safe seat) से भी चुनाव मैदान में उतारा है। बरनाला जिले (Barnala District) के अंतर्गत आने वाली भदौर सुरक्षित सीट (Bhadaur safe seat) पर इस बार दिलचस्प मुकाबला हो रहा है। भदौर सुरक्षित सीट (Bhadaur safe seat) पर चन्नी का मुकाबला मोबाइल मरम्मत की दुकान चलाने वाले लाभ सिंह से हो रहा है। लाभ सिंह आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं।
लाभ सिंह का कहना है कि हर कोई यह जानने के लिए परेशान है कि आखिरकार मेरे खिलाफ क्यों मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ने के लिए मैदान में कूदना पड़ा है। मुख्यमंत्री चन्नी और मोबाइल रिपेयर शॉप के मालिक लाभ सिंह के बीच हो रहे इस मुकाबले की पंजाब में खूब चर्चाएं हैं। बरनाला जिले को आप का गढ़ माना जाता है। इसलिए इस सीट पर कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कांग्रेस ने चन्नी को दो सीटों से उतारा
कांग्रेस के लिए पंजाब का चुनाव प्रतिष्ठा की जंग बना हुआ है। पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) को पहले सिर्फ चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) से ही चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी मगर पार्टी की ओर से आठ उम्मीदवारों की अंतिम सूची में मुख्यमंत्री चन्नी को दूसरी सुरक्षित सीट भदौर (Bhadaur safe seat) से भी चुनाव लड़ाने का ऐलान किया गया। दिलचस्प बात यह है कि इस सीट पर चन्नी का मुकाबला मोबाइल मरम्मत की दुकान चलाने वाले लाभ सिंह से होगा।
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे लाभ सिंह (Labh Singh) इन दिनों मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। 35 वर्षीय लाभ सिंह (Labh Singh) का कहना है कि पूरे देश की मीडिया मुझे खोज रही है। हर कोई यह जानने के लिए परेशान है कि आखिरकार लाभ सिंह कौन शख्स है जिसके खिलाफ कांग्रेस को मुख्यमंत्री को चुनाव मैदान में उतारना पड़ा है।
सादगी भरे अंदाज में चुनाव प्रचार
बेहद सादगी से रहने वाले लाभ सिंह (Labh Singh) पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। दो कमरे के मकान में रहने वाले लाभ सिंह (Labh Singh) सादगी भरे अंदाज में अपना चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं। लाभ सिंह (Labh Singh) का कहना है कि भदौर के विभिन्न इलाकों में चुनाव प्रचार के लिए मोटरसाइकिल और सार्वजनिक बस की मदद ले रहे हैं। वे यह भी कहते हैं कि सही मायने में मैं ही आम आदमी हूं और मुख्यमंत्री चन्नी तो सिर्फ दिखावे के आम आदमी हैं। वे सवाल करते हुए कहते हैं कि मुख्यमंत्री के बेटे के पास दो करोड़ की कार है। ऐसे में उन्हें एक ऐसे आम आदमी कहा जा सकता है।
मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोली
कक्षा 12 तक पढ़ाई करने वाले लाभ सिंह (Labh Singh) ने जीवनयापन के लिए मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखा और बाद में दुकान खोल ली। दो बच्चों के पिता लाभ सिंह ने आप में धीरे-धीरे ऊपर की सीढ़ियां चढ़ी हैं। पार्टी का सदस्य बनने के बाद पहले उन्हें हल्का इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई। बाद में वे ब्लाक प्रमुख और फिर सर्किल प्रमुख बनाए गए। अब 2022 की चुनावी जंग में आम आदमी पार्टी ने उन्हें विधानसभा का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया है। अपने चुनावी हलफनामे में संपत्ति के तौर पर लाभ सिंह ने एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल का ही जिक्र किया है। लाभ सिंह (Labh Singh) का कहना है कि चुनावी नतीजे की घोषणा से पहले ही मुझे लोगों के बधाई संदेश से मिलने लगे हैं। सभी का मानना है कि मैं मुख्यमंत्री को चुनाव मैदान में हराकर इतिहास रचने में जरूर कामयाब होऊंगा।
आसान नहीं है चन्नी की राह
वैसे भदौर सुरक्षित सीट (Bhadaur safe seat) पर होने वाले इस मुकाबले में चन्नी की राह को आसान नहीं कहा जा सकता। बरनाला जिले को आम आदमी पार्टी का गढ़ माना जाता है। बरनाला जिले के अंतर्गत आने वाली भदौर सुरक्षित सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पीरमल सिंह धौला ने विजय हासिल की थी। हालांकि धौला ने बाद में पाला बदल लिया था। उन्होंने पिछले साल जून में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।
पिछले चुनाव में तीनों सीटों पर जीती थी आप
बरनाला जिले (Barnala District) की तीन विधानसभा सीटों पर 2017 के विधानसभा चुनाव में आप ने अच्छा प्रदर्शन किया था। बरनाला जिले (Barnala District) के अंतर्गत आने वाली तीनों सीटों बरनाला, भदौर और महल कलां सीटों पर 2017 में आप ने जीत हासिल की थी। 2017 में पंजाब में कांग्रेस की लहर होने के बावजूद बरनाला जिले में कांग्रेस 20 फ़ीसदी मतों के साथ तीसरे नंबर पर पिछड़ गई थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी आपने लाभ सिंह के नाम पर विचार किया था मगर बाद में पार्टी की ओर से पीरमल सिंह धौला को चुनाव मैदान में उतारा गया था।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।