Punjab Election 2022: पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर हो रहा है मतदान, दोपहर 5 बजे तक हुआ 63 प्रतिशत मतदान
फाजिल्का : कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने पंजकोसी में किया मतदान
Punjab Election 2022 Live Update : कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने फाजिल्का के विधानसभा क्षेत्र अबोहर में किया मतदान।
जालंधर : पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने डाला वोट
Punjab Election 2022 Live Update : पंजाब सरकार में खेल, शिक्षा और एनआरआई मामलों के मंत्री परगट सिंह ने जालंधर के मीठापुर में मतदान किया।
सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने किया मतदान
Punjab Election 2022 Live Update : पंजाब के मोगा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) ने डाला वोट। वोट डालने के बाद मालविका ने कहा- 'नागरिक और मोगा की बेटी होने के कारण मेरी जिम्मेदारी है कि मैं मोगा को आगे ले जाऊं।'
फतेहगढ़ साहिब : मतदाताओं के स्वागत के लिए बनाए गए मॉडल पोलिंग बूथ
Punjab Election 2022 Live Update : पंजाब में आज सभी 117 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसके लिए चुनाव आयोग द्वारा कई मॉडल पोलिंग बूथ तैयार किया गया है। पंजाब के मुख्य चुनाव आयुक्त ने ट्वीट करते हुए फतेहगढ़ साहिब मॉडल पोलिंग बूथ का तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'मतदाताओं के स्वागत के लिए तैयार मतदान केंद्र! मॉडल पोलिंग बूथ एसी 055 फतेहगढ़ साहिब। पंजाब में मतदान के लिए पूरी तरह तैयार। आज अपना वोट अवश्य डालें।'
अमित शाह ने कहा- पंजाब को सुरक्षित रखने वाली सरकार चुनने हेतु करें वोट
Punjab Election 2022 Live Update : पंजाब में आज हो रहे मतदान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लोगों से वोट करने का अपील किया है। गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा- 'पंजाब का एक स्वर्णिम व गौरवशाली इतिहास है, जिसपर हर भारतीय को गर्व है। मैं पंजाब के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश को सुरक्षित रखने के साथ यहाँ की सांस्कृतिक विरासत और गुरुओं की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पंजाब व देश को एकजुट रखने वाली सरकार चुनने हेतु वोट अवश्य करें।'
मनप्रीत सिंह बादल ने लोगों से की सावधानी से मतदान करने की अपील
Punjab Election 2022 Live Update : पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने लोगों से की सावधानी पूर्वक मतदान करने की अपील उन्होंने कहा- मैं लोगों से इस चुनाव में सावधानी से मतदान करने का आग्रह करता हूं। कांग्रेस पार्टी का वादा है कि अगर पार्टी को 'सरकारवाली पगड़ी' दी जाती है तो वह राज्य को कभी निराश नहीं करेगी।
अमृतसर: शरीर से जुड़वा युवा सोहना-मोहना ने डाला वोट
Punjab Election 2022 Live Update : शरीर से जुड़वा युवा सोहना और मोहना ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में अपने मत का प्रयोग किया। इन युवाओं ने अमृतसर के मानावाला में बूथ नंबर 101 पर मतदान किया।
भगवंत मान ने की सोच-समझकर वोट करने की अपील
Punjab Election 2022 Live Update : पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने आज हो रहे वोटिंग में लोगों से सोच-समझकर वोट देने का अपील किया है। भगवंत मान ने कहा- 'जो वोटर कार्ड आज हमारे हाथ में है उसके लिए भगत सिंह ने अपनी जान दी, सोचकर वोट दें।'
आप सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने कहा- अपनी मर्जी से करें वोट
Punjab Election 2022 Live Update : पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए आज राज्य के सभी 117 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, किसी भी दबाव या लालच में आकर वोट ना करें, अपनी मर्जी से वोट करें।
पंजाब और यूपी में मतदान के लिए प्रधानमंत्री ने की अपील
Punjab Election 2022 Live Update : यूपी पंजाब में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर युवाओं से खास अपील किया है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा 'पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से।'