Punjab Election 2022 Live: पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर आज यानी 20 फरवरी को मतदान होना है। आज 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। पंजाब में वोटिंग का समय सुबह आठ बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है। इसके लिए कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 2013 केंद्र संवेदनशील कैटेगरी में रखे गए हैं।मतदान को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का दावा किया है। मतदान केंद्रों पर पुलिस और केंद्रीय बलों के तैनात रहने के साथ साथ पोलिंग बूथ के आसपास धारा 144 लागू की गई है।