किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खत्म किया आमरण अनशन, 131 दिन पहले किया था शुरू
Jagjit Singh Dallewal: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया है।;
जगजीत सिंह डल्लेवाल
Jagjit Singh Dallewal: संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया है। इसका ऐलान खुद जगजीत सिंह ने फतेहगढ़ साहिब की सरहिंद अनाज मंडी में किसान महापंचायत में के बाद किया। इस महापंचायत में कई अन्य किसान भी शामिल थे और इस दौरान जगजीत सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए अपने आमरण अनशन खत्म करने की घोषणा की।
किसानों की अपील पर खत्म किया आमरण अनशन
जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर 26 नवंबर, 2024 से आमरण अनशन पर थे। अब 131 दिन बाद उन्होंने अपना अनशन खत्म कर दिया है। हालांकि, महापंचायत में जगजीत सिंह ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि MSP और अन्य किसान मांगों को लेकर उनकी लड़ाई अभी भी जारी रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि किसानों की अपील पर उन्होंने अपना आमरण अनशन खत्म किया है।
शिवराज सिंह चौहान ने भी की थी ये अपील
इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जगजीत सिंह से आमरण अनशन खत्म करने की अपील की थी। उन्होंने आगे कहा था कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच अगली बैठक 4 मई, 2025 को होगी।
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा था, "भारत सरकार के प्रतिनिधियों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच उनकी मांगों को लेकर चल रही बातचीत जारी है। किसान नेता श्री जगजीत सिंह डल्लेवाल अस्पताल से वापस आ गए हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हम उनसे भूख हड़ताल खत्म करने के भी अपील करते हैं और हम पहले से तय तारीख के अनुसार 4 मई को सुबह 11 बजे किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।"
बता दें कि मार्च में चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक के बाद डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया था।