Sidhu Moose Wala Murder: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने किया दिल्ली हाईकोर्ट का रूख, फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने की आशंका

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में कथित आरोपी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब पुलिस से अपनी जान को खतरा बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रूख किया है।;

Report :  Rajat Verma
Update:2022-05-31 14:00 IST

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (फोटो-सोशल मीडिया)

Sidhu Moose Wala Murder: रविवार 29 मई को मानसा जिले में पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में कथित आरोपी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई(gangster lawrence bishnoi) ने पंजाब पुलिस से अपनी जान को खतरा बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रूख किया है। लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) का कहना है कि उसे इस बात की आशंका है कि पंजाब पुलिस(Punjab Police) की हिरासत में जाते ही उसे फर्जी मुठभेड़ में मार दिया जाएगा। इस बाबत लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है।

आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने निचली अदालत में भी मामले में त्वरित सुनवाई को लेकर एल याचिका दायर की थी, जिसके तहत उसने अदालत से गुहार लगाइ थी कि उसे पंजाब पुलिस की हिरासत में ना भेजा जाए लेकिन निचली अदालत ने आज याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। इसके चलते अब लॉरेंस बिश्नोई ने हाईकोर्ट का रूख किया है।

दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में दो नाम निकलकर सामने आ रहे हैं जिसमें एक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दूसरा बिश्नोई गैंग का ही सदस्य गोल्डी बराड़ है। वर्तमान में एक ओर जहां गोल्डी बराड़ कनाडा में रहकर गैंग के कामों को अंजाम दे रहा है वहीं दूसरी ओर लॉरेंस बिश्नोई पर करीब हत्या, फिरौती सहित अन्य अपराधों के करीब 50 मामले दर्ज हैं और वह तिहाड़ जेल में अपनी सजा काट रहा है।

लॉरेंस बिश्नोई से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पूछताछ को लेकर ही उसकी कस्टडी पंजाब पुलिस को हस्तांतरित करने की बात जारी है। ऐसे में पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड मामले की जांच शुरू कर दी है। पंजाब पुलिस की कस्टडी में खुद को ना भेजे जाने को लेकर ही लॉरेंस बिश्नोई ने अपने वकील की मदद से दिल्ली उच्च न्यायालय का रूख अपनाया है।


Tags:    

Similar News