India में नया वैरियंट: भारत में ओमिक्रॉन के कई मामले, दिल्ली-कर्नाटक के बाद अब जयपुर में
दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार में 9 लोग बीती 25 नवंबर को जयपुर आए थे। विदेश के आए परिवार के सदस्यों में से माता-पिता, उनकी दो बेटियां जिसमें से एक की उम्र 8 साल दूसरी की 15 साल बताई जा रही है।;
Jaipur Mein Corona Positive South Africa Passengers : दुनियाभर से कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे में आफत मचा दी है। सामने आ रहे नए वैरियंट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अब भारत में भी इस खतरनाक वैरियंट ने दस्तक दे दी है। कर्नाटक से दो मामले आने के बाद अब ताजा जानकारी मिली है कि राजस्थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक परिवार के चार सदस्यों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार में 9 लोग बीती 25 नवंबर को जयपुर आए थे। विदेश के आए परिवार के सदस्यों (Jaipur Mein Corona Positive South Africa Passengers) में से माता-पिता, उनकी दो बेटियां जिसमें से एक की उम्र 8 साल दूसरी की 15 साल बताई जा रही है। इस बारे में सबसे ज्यादा चिंताजनक बात ये है कि इस परिवार के संपर्क में जो भी अन्य 12 लोगों थे, उनमें से 5 लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे खतरा अब बढ़ता नजर आ रहा है।
चिंता की लहर
फिलहाल इन सभी को नए वैरियंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई गई है। जिससे ये किस हद तक भयावह है ये पता चल पाए।
जयपुर में इस परिवार (Jaipur Mein Corona Positive South Africa Passengers) के संक्रमित होने के चिंता की लहर दौड़ गई है। हालाकिं अभी इन लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट नहीं आई, उसके बाद कहां जा सकता है कि ये लोग कौन से वैरियंट से ग्रसित हैं। फिलहाल बताया जा रहा कि इन सभी वयस्कों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।
जबकि इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बीते दिन गुरूवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल 3000 इंटरनेशनल पैसेंजर्स उतरे थे। जिसमें में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिनके सैंपल को अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ देश के कर्नाटक राज्य में ओमिक्रॉन वैरियंट के दो मामले सामने आए हैं। जिनमें से एक बुजुर्ग हैं जिनकी उम्र 66 साल है वे दक्षिण अफ्रीका से वापस आए हैं। जबकि दूसरा संक्रमित व्यक्ति स्वास्थ्यकर्मी है। इन दोनों लोगों को ही वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इनके भी सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
coronavirus cases in india, coronavirus cases in india today, coronavirus new variant in india, coronavirus new variant, list of corona patients in jaipur today, list of covid-19 patients in rajasthan today, corona cases in rajasthan in last 24 hours today, corona cases in jaipur in last 24 hours today, worldometer coronavirus rajasthan, worldometer coronavirus india, corona cases in delhi in last 24 hours, omicron variant news today, omicron variant in karnataka, omicron variant in jaipur, Jaipur Mein Corona Positive South Africa Passengers