रियल लाइफ सेक्स: इन 4 पॉइंट्स में जानिए क्यों फिल्मी इंटीमेट से अलग है ये
फिल्मों में दिखाया जाता है कि पहले ‘प्यार’ होगा, फिर वो कॉन्डम निकालेंगे और उसका इस्तेमाल करेंगे। दोस्तों, असल जिंदगी में ऐसा कुछ भी नहीं होता है।;
लखनऊ: हम जब भी कोई फिल्म देखते हैं तो उसमें इंटीमेट सीन काफी बेहतरीन तरीके से फिल्माए जाते हैं। ऐसे में इन इंटीमेट सीन को देखकर कई बार लोग इस उम्मीद में रहते हैं कि उनका रियल लाइफ सेक्स भी कुछ ऐसा ही होगा या वो अपने पार्टनर के साथ ऐसा ही करेंगे।
यह भी पढ़ें: अभी-अभी दिग्गज नेता की हत्या से पार्टी में मचा हड़कंप, बेरहमी से रेता गला
मगर आपकी जानकरी के लिए हम ये बताना चाहेंगे कि रियल लाइफ सेक्स और फिल्म में फिल्माए गए इंटीमेट सीन में जमीन-आसामन का अंतर होता है और जितने ‘हॉट एंड स्टीमी’ सीन फिल्म में दिखाये जाते हैं वो सब काल्पनिक हैं। इसलिए आज हम आपको 5 पॉइंट्स में बताएंगे कि रियल लाइफ सेक्स और फिल्म ‘हॉट एंड स्टीमी’ सीन में क्या अंतर है।
हमारा शरीर परिपूर्ण नहीं है (ये ठीक भी है)
आजकल की बिजी लाइफ में किसी इंसान की बॉडी एकदम पर्फेक्ट नहीं है। ऐसे में फिल्मों में शरीर पर दिखाए गए 'कर्व' असल जिंदगी में नहीं होते हैं। इसमें किसी को शर्माने की बात भी नहीं है क्योंकि सेक्स एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें प्यार होना बेहद जरूरी है, वरना आप इंटीमेट तो किसी के साथ भी हो सकते हैं (बाकी तो आप खुद समझदार हैं)।
यह भी पढ़ें: धोखे से बचे: ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर इस बैंक ने किया सतर्क, अभी करें ये काम
सुबह-सुबह मुंह से आने वाली सांस
फिल्मों में सुबह उठते ही कई इंटीमेट सीन शुरू हो जाते हैं, लेकिन असल में ऐसा मुमकिन नहीं है। होता होगा लेकिन बेहद कम। मगर आपको हर दूसरी फिल्म में ऐसा नजारा देखने को मिल जाएगा। मॉर्निंग सेक्स इसलिए संभव नहीं है क्योंकि सुबह उठते समय हमे तुरंत ब्रश या माउथवॉश की जरूरत होती है लेकिन फिल्मों में कभी एक्टर और एक्ट्रेस इंटीमेट सीन सुबह-सुबह करते वक़्त ब्रश या माउथवॉश नहीं करते हैं।
उतना भी सहज नहीं है
असल जिंदगी में इंटीमेट होना उतना भी आसान और सहज नहीं होता, जितना फिल्मों में दिखाया जाता है। शरीर से कपड़े उतरना उतना आसान काम नहीं, जितने चंद सेकंड में ये फिल्मों में उतर जाते हैं। हमारा मतलब है जब तक आप बटन के जाल में न उलझे, तब तक कपड़े कहां उतरते हैं। सही मायनों में कपड़े उतारना उतना भी 'सेक्सी' नहीं होता, जितना फिल्मों में दर्शाया जाता है।
यह भी पढ़ें: आजम औरतों के आंसुओं की सजा ही भुगत रहे हैं, जयाप्रदा का बड़ा बयान
प्रोटेक्शन के लिए नहीं होता कोई समय
फिल्मों में दिखाया जाता है कि पहले ‘प्यार’ होगा, फिर वो कॉन्डम निकालेंगे और उसका इस्तेमाल करेंगे। दोस्तों, असल जिंदगी में ऐसा कुछ भी नहीं होता है। अगर असल जिंदगी में आप ज्यादा हीरो बनने की कोशिश करेंगे तो इसका अंजाम भी आपको भुगतना पड़ सकता है। इसलिए जब भी यौन संबंध बनाने से पहले कॉन्डम जरूर लगा लें ताकि आपको एचआईवी-एड्स जैसी कोई बीमारी न हो।