नौकरी वाले सावधान! ऑफिस में लड़की से रिश्ता रखना पड़ा सकता है भारी

ऑफिस में रोमांस करना गलत बात नहीं लेकिन कई बार ऑफिस में चल रहे रोमांस का असर आपकी पर्सनल लाइफ पर पड़ता है। इसकी वजह से लोग अपनी पर्सनल और प्रॉफेश्नल लाइफ अलग नहीं रख पाते हैं।;

Update:2023-06-19 10:17 IST
नौकरी वाले सावधान! ऑफिस में लड़की से रिश्ता रखना पड़ा सकता है भारी

लखनऊ: आजकल के समय में रिलेशनशिप में आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन अगर आप ये काम ऑफिस में कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल ऑफिस में अफेयर करना आपके करियर के लिए काफी गलत साबित हो सकता है। आप बेशक किसी के साथ रिलेशनशिप में आइए। मगर कभी ऑफिस अफेयर मत करिए।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा हो गए इस मामले में फेल, ट्विटर पर लोगों ने किया ट्रोल

आइए, जानते हैं ऑफिस अफेयर के साइडइफेक्‍ट्स:

करियर के लिए सही नहीं

ऑफिस में प्यार होना आम बात है लेकिन कई बार यही आपके लिए एक सिरदर्द बन जाता है। कभी-कभी ऑफिस का रोमांस लोगों की नजरों में खटकने लगता है और फिर आप दोनों को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते हैं, जिसकी वजह से इसका बुरा असर आपके करियर पर पड़ता है।

ध्यान में रखें ऑफिस पॉलिसी

ऑफिस पॉलिसी को प्यार और रोमांस की वजह से कभी नजरअंदाज न करें। अपने ऑफिस के नियमों की पूरी जानकारी रखें। अगर आपका अफेयर नियमों के खिलाफ है तो इससे दूर रहना ही अच्छा है। इसकी भनक आपके बॉस तक भी पहुंच सकती है और आप पर कभी भी एक्शन लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: दहशत में कश्मीर! सेना ने लिया 3 आतंकी हमलों का बदला, कर दिया काम-तमाम

रिजेक्शन की कर लें तैयारी

अधिकांश लोग बस मौज-मस्ती के लिए अपने ऑफिस के साथी के साथ अफेयर चलाते हैं। ऐसे में कोई किसी के लिए सच में सीरियस हो जाए तो ये मामला गंभीर हो जाता है। कुलीग आपसे पीछा छुड़ाने के बहाने ढूंढेगा। रिजेक्शन के लिए तैयार रहें।

काम में नहीं लगता ध्यान

कई बार ऑफिस अफेयर होने की वजह से काम पर ध्यान नहीं लगता। इसकी वजह से आपका सम्मान ऑफिस में घटने लगता है। ऐसे में इसका असर काम पर दिखने लगता है, जिसकी वजह से आपको नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: अचानक हुआ हादसा: मौतों से दहल गया यूपी, गाड़ियों के उड़े परखच्चे

खराब हो सकती है पर्सनल लाइफ

ऑफिस में रोमांस करना गलत बात नहीं लेकिन कई बार ऑफिस में चल रहे रोमांस का असर आपकी पर्सनल लाइफ पर पड़ता है। इसकी वजह से लोग अपनी पर्सनल और प्रॉफेश्नल लाइफ अलग नहीं रख पाते हैं।

Tags:    

Similar News