लखनऊ: सोशल मीडिया टूल 'व्हाट्सएप' आने के बाद लोगों को अपने इमोशन को एक्सप्रेस करने के कई आप्शन मिले हैं। अब फेसबुक भी इसी तर्ज पर इन फीचर्स को अपने यूजर्स के लिए अवेलेबल कराने जा रहा है। फेसबुक में यह तब्दीली व्हाट्सएप को एक्वायर करने के काफी दिनों बाद आ रही है।
डिसलाइक बटन नहीं, अब इमोटीकॉन्स में दें रिएक्शन
फेसबुक यूजर्स काफी समय से डिसलाइक बटन की डिमांड कर रहे थे, लेकिन इसकी जगह फेसबुक ने रिएक्शन का आप्शन लाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों के दौरान दुनिया की इस सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक नया फीचर 'रिएक्शन बटन' काम करना शुरू कर देगा।
जाने क्या होगा नए फीचर में
- फेसबुक का ये नया फीचर यूज़र्स को अपने इमोशंस को कई तरीके से एक्सप्रेस करने का मौका देगा।
- फेसबुक की आर एंड डी टीम ने इस फीचर को 4 महीनों तक स्पेन और आयरलैंड सहित कुछ देशों में ट्रायल भी किया है।
- फेसबुक अब जल्द ही ये बटन अन्य देशों में भी उपलब्ध कराएगा।
- रिएक्शन बटन के रूप में ये छह एनिमेटेड आप्शन होंगे . एंग्री, सैड, वाऊ, हाहा औऱ लव।