Air Car Video Viral: अब आसमान में उड़ेंगी कारें, देखें कैसे हवा में भरती है फर्राटे

Air Car Video Viral: स्लोवाकिया (Slovakia) की एक कंपनी ने एक हवा में उड़ने वाली कार का सफल परीक्षण किया है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-07-01 16:06 IST

एयरकार (फोटो- @KleinVision यूट्यूब)

Air Car Video Viral: दुनिया में ऐसे कई लोग है जो ट्रैफिक में फंसने के बाद एक बात सोचते होगें कि काश, कोई कोई उड़ने वाली कार होती, तो इस ट्रैफिक की झिकझिक का सामना न करना पड़ता। तो ये सोचना अब छोड़ दीजिए क्योंकि जल्द ही सड़क पर चलने वाली कारें अब हवा में उड़ती हुई नजर आएगी। जी हां, स्लोवाकिया (Slovakia) की एक कंपनी ने एक हवा में उड़ने वाली कार का सफल परीक्षण किया है।

बता दें कि कंपनी ने इस कार को बनाने के लिए 30 साल मेहनत की है। 30 साल के बाद कंपनी ने इस कार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है और इस कार का नाम एयरकार (AirCar) रखा है। एयरकार को बनाने वाली कंपनी का नाम क्लेन विजनल (klein visional) है।

जानकारी के मुताबिक, एयरकार सड़क पर तो फर्राटे भरेगी ही, साथ आसमान में भी उड़ान भर सकेगी। इस कार के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि "5th जनरेशन की इस फ्लाइंग कार को प्रो. स्टीफन क्लेन (Stephen Klein) ने डिजाइन किया है। इस कार को पिएस्टनी हवाई अड्डे (Piestney Airport) पर दो बार उड़ाकर सफल परीक्षण किया गया है।"

आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी टेस्टिंग अक्टूबर 2020 में की थी, कंपनी पहली टेस्टिंग सफल रही। सफल परीक्षण के बाद कंपनी ने 29 जून को इस कार की वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इस वीडियो को दस लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। कंपनी ने बताया है , "उड़ने वाली कार ने पहली बार अपनी अंतर-शहरी उड़ान पूरी की है"।

फ्लाइंग कार (फोटो- @KleinVision यूट्यूब)

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है कि कार पहले उड़ान भरती है और काफी ऊंचाई तक आसमान में सफर भी तय की। लैंड करने के बाद वह सड़क पर फर्राटे भरती हुई नजर आई। कंपनी ने बताया, " लेटेस्ट जनरेशन फ्लाइंग कार रोड व्हीकल से एयर व्हीकल में सिर्फ तीन मिनटों में बदल जाती है"।

कंपनी के मुताबिक, यह कार टू सीटर वाला है। इसका वजन करीब 1,100 किलो का है। यह कार करीब 200 किलो तक का वजन उठा सकती है। इसकी स्पीड 200 किमी प्रति घंटे तक है। इसका टेकऑफ सेट 300 मीटर पर तय किया गया है। 28 जून 2021 को इस फ्लाइंग कार (Flying Car) को नाइट्रा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Nitra international airport) से ब्रातिसलावा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Bratislava international airport) तक उड़ा गया।

देखें वीडियो...

Full View


Tags:    

Similar News