केजरीवाल के बर्थडे पर ट्रेंड हुआ 'रायते का आगमन', पढ़िए मजेदार TWEETS
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। केजरीवाल के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर लोगों ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में उन्हें बधाइयां दीं, यही नहीं माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर रायते का आगमन भी ट्रेंड करने लगा।
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। केजरीवाल के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर लोगों ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में उन्हें बधाइयां दीं, यही नहीं माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर रायते का आगमन भी ट्रेंड करने लगा।
कौन हैं अरविंद केजरीवाल ?
-अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के हिसार जिले के सिवानी में हुआ था।
-उनके माता-पिता गोविंद और गीता केजरीवाल के तीन बच्चे हैं।
-जिनमें अरविंद केजरीवाल सबसे बड़े हैं।
-अरविंद केजरीवाल ने साल 1989 में आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली।
-अरविंद केजरीवाल एक आईआरएस अधिकारी थे, लेकिन उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।
-उनकी पत्नी सुनीता भी एक आईआरएस अधिकारी हैं। उनके दो बच्चे हर्षिता और बेटा पुलकित हैं।
-अरविंद केजरीवाल को रमन मैग्सेसे पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
-टीम अन्ना हजारे का अहम हिस्सा रहे केजरीवाल ने 26 नवंबर 2012 को आम आदमी पार्टी बना कर राजनीति में कदम रखा था।
-साल 2014 के लोकसभा चुनाव में केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वह हार गए।
यह भी पढ़ें ... हर बात पर केजरीवाल का निशाना मोदी, कॉलेज बिल्डिंग को लेकर भी कसा तंज
दोबारा बने दिल्ली के सीएम
-इसके बाद अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के साथ चुनावों में उतरे और दिल्ली में 15 साल से काबिज कांग्रेस को चुनावों में हराकर सत्ता पर कब्जा किया।
-उनकी सरकार 49 दिन ही चली।
-उनकी सरकार ने जनलोकपाल के मुद्दे पर इस्तीफा दे दिया।
-इसके बाद उन्हें इस निर्णय के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ा।
-साल 2015 में दिल्ली की जनता ने उन्हें एक बार फिर शानदार बहुमत दिया।
-दिल्ली की 70 सीटों में से रिकॉर्ड 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी और सिर्फ 3 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली।
कल मोदीजी ने मीठा खिलाया लेकिन मै चटपटा रायता पिलाकर हाजमा ठीक कर दूँगा
— चौधरी साब ✴TMG (@dcchoudhary197) August 16, 2016
अपने जन्मदिन के अवसर पर सूट बूट मे 'नँगा' तैयार होकर अपने रियल स्वैग का प्रदर्शन करते हुए केजरीवाल। #रायते_का_आगमन pic.twitter.com/j5grG3D2k7— Vivek Mishra #BMJ (@VivekMMisra) August 16, 2016
दोस्तों आज पूरी दिल्ली को रायते से सराबोर कर दो — चौधरी साब ✴TMG (@dcchoudhary197) August 16, 2016
जब जब दिल्ली को बर्बाद करना होगा मै इस धरती पर रायते के रूप में जन्म लूँगा. #रायते_का_आगमन. @ArvindKejriwal— राव साहब ™ #NSG (@rajendrrao) August 16, 2016
Happy Birthday KejriLal ji! Don't need free WiFi nor Raita. Have fun and enjoy.
Dikhavo pe Na jaao apni akal lagao. https://t.co/tKTtoNuKKg
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2016
#HappyBirthdayKejri— PhD in Bak*****☔ (@Atheist_Krishna) August 15, 2016
— Khushi Singh (@khushi2434) August 16, 2016
आज मेरे जन्मदिन पर पुरे उतर भारत में बारिस नही हो रही, ये मोदी जी व एल-जी की चाल है #ArvindKejriwal #HappyBirthdayKejriwal— Surender Turan (@surenderturan) August 16, 2016
hats off to u khujaliwaal for spreading raiyta over the delhi n in india as well. moreover u r the biggest entertainer??
— Rahul shukla (@rahul_shukla4u) August 16, 2016
जैसे जीवन में सुख के बाद दुःख आता है ना !उसी तरह आज़ादी के दिन के तुरंत बाद रायता फैल गया #रायते_का_आगमन
— missing@Khushi #HTL (@shivangee70) August 16, 2016
— Chirag jain Modified (@DChiragj) August 16, 2016
#रायते_का_आगमन की सभी प्रक्रिया पूर्ण जल्द ही अवतरण लगे रायतानन्द श्री श्री फर्जीवाल जी— Vishal Singh #NMF (@vscharag07) August 16, 2016
जन्म दिन मुबारक: जिंदगी में सच तुम बहुत दूर तलक जाओगे, जितनी तोहमत औरों पर बेवजह लगाओगे ।
— Tara Singh #ETF (@khar_dus) August 16, 2016