विराट कोहली के लिए भारत आर्मी ने बनाया ढोल पर रैप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Virat Kohli Video Viral:भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी समर्थक भारत आर्मी साउथैम्टन में पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर रही है।;
विराट कोहली के लिए भारत आर्मी ने बनाया ढोल पर रैप (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)
Virat Kohli Video Viral : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की सबसे बड़ी समर्थक भारत आर्मी (Bharat Army) साउथैम्टन में अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर रही है।सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें इस आर्मी के लोग एक खास अंदाज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) के लिए गाने गए रहे हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली की टीम फिलहाल आईसीसी वर्ड टेस्ट चैपियनशिप का मुकाबला खेल रहे हैं। इस टेस्ट मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हो रहा है। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते वर्ड टेस्ट चैपियनशिप के फाइनल में मौसम की मार पड़ी है। पहला दिन तो बारिश की भेंट चढ़ गया।
भारत आर्मी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह भारत के कप्तान विराट कोहली को चीयर कर रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे भारत आर्मी का एक सदस्य कप्तान कोहली के लिए रैप कर रहा है। इस वीडियो में ढोल भी बज रहे हैं। जिसकी धुन पर रैप किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक 58 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ड टेस्ट चैम्पियन मैच पहले दिन बारिश के चलते खराब हो गया। जिसके बाद इस मैच को रोक दिया गया। अभी तक दो दिनों में कुल 64.4 ओवर का ही खेल हो पाया है। बारिश के चलते पहले दिन तो मैच में टॉस भी नहीं हो पाया है। मैच के दूसरे दिन तक विराट कोहली 44 रन और रहाणे 29 रन बनाकर खेल रहे थे।