मुम्बई: सदी के नायक अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी ने मंगलवार को 47 साल पूरे कर लिए। अमिताभ ने इसे अपने facebook व twitter पर शेयर किया है। अमिताभ ने लिखा कि 15 फरवरी 1969 को पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी मिली थी। ख्वाजा अहमद अब्बास की इस फिल्म में अमिताभ सात हिंदुस्तानी में एक थे। आगा के बेटे जलाल आगा भी उन सात हिंदुस्तानियों में शामिल थे।
26 साल पहले रिलीज हुई अग्निपथ
-गोवा की आजादी पर बनीं ये फिल्म ज्यादा तो नहीं चली लेकिन अमिताभ को निर्माताओं ने नोटिस किया।
-26 साल हो गए अग्निपथ को और 40 साल बाद रमेश शिप्पी की फिल्म शोले के चार कलाकार हेमा जी के एक फंक्शन में एक साथ मिले।
-अमिताभ बच्चन ने लिखा 26 साल पहले अग्निपथ रिलीज हुई थी।
-शोले के चारों कलाकर में अमिताभ बच्चन,जया बच्चन ,धर्मेन्द्र और हेमामालिनी एक साथ नजर आ रहे हैं।