लखनऊ: टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया की शानदार जीत के बाद पूरा देश जहां खुशी मना रहा है वहीं बिग बी ने भी ट्वीट कर विराट कोहली को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि विराट कोहली आप बहुत प्रतिभाशाली हैं। आज की रात की खुशी के लिए धन्यवाद! ऐसी खुशियां हमें आगे भी मिलती रहेंगी।
बिग बी ने इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को भी जीत की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि आपके नेतृत्व में एक और उदाहरण देखने को मिला जो सीखने योग्य है।
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में इंडियन टीम ने कंगारुओं को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। विराट कोहली ने 82 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिलाई। धोनी ने 18 रन बनाकर अंत में उनका बखूबी साथ दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 20 ओवर में जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 5 गेंद और 6 विकेट शेष रहते ही पूरा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 160 रन बनाए थे।
अमिताभ बच्चन ने किए ये ट्वीट....
�
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2016
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2016
T 2188 - @imVkohli you were brilliance times infinity !! Pure genius. Thank you for tonight ! And may many more such nights come our way !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2016