लॉन्च हुआ स्मार्टफोन वनप्लस 5टी, 21 नवंबर से इंडिया में शुरू होगी बिक्री

Update:2017-11-17 09:01 IST

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपनी नवीनतम स्मार्टफोन वनप्लस 5टी की वैश्विक लांच की। यह दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 64जीबी क्षमता वाले स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपए और 128जीबी क्षमता वाले स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपए रखी गई है। वनप्लस के इस लेटेस्ट प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाईस में 8जीबी, 'फेस लॉक' फीचर, उच्च रिजॉल्यूशन, 18.9 डिस्पले की सुविधाएं हैं। इनमें कम रोशनी में भी शानदार कैमरा परफॉरर्मेस देगा एवं कई नई साफ्टवेयर विशेषताएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कॉल, संदेशों और डिजिटल लेन-देन के लिए सुरक्षित उपकरण ‘BitVault स्मार्टफोन’

वनप्लस 5टी, वनप्लस 5 का ही परिष्कृत रूप है, जो आज तक कंपनी का सबसे लोकप्रिय उत्पाद है एवं सक्रिय वनप्लस समुदाय से प्रेरित हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर अपडेट पेश करता है।

वनप्लस के संस्थापक एवं सीईओ, पीट लाऊ ने कहा, "वनप्लस 5 को काफी अच्छा फीडबैक मिल रहा है, लेकिन हमें कई क्षेत्रों में सुधार एवं बेहतर यूजर अनुभव निíमत करने की संभावनाएं दिखीं।"

यह भी पढ़ें : जियो को टक्कर: AIRTEL जल्द ला सकता है 2500 रुपए में 4G स्मार्टफोन !

उन्होंने कहा, "हमें अपने समुदाय को लेटेस्ट व सर्वश्रेष्ठ टेक्न ोलॉजी पेश करना तथा उम्मीदों से बेहतर यूजर अनुभव निर्मित करना पसंद है। इस स्मार्टफोन में हमने एक बार फिर कड़ी मेहनत करके हर पक्ष को बेहतर बनाया है।"

इस लांच के मौके पर अमेजन इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट, कैटेगरी मैनेजमेंट मनीष तिवारी ने कहा, "अमेजनडॉटइन ने 2014 में इस ब्रांड के साथ दीर्घकालिक एक्सक्लुसिव पार्टनरशिप द्वारा भारतीय ग्राहकों को फ्लैगशिप वनप्लस स्मार्टफोन डिवाईस पेश किए हैं। अब हम एक बार फिर अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन स्मार्टफोन, वनप्लस 5 टी का एक्सक्लुसिव एक्सेस प्रदान करके काफी रोमांचित हैं।"

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News