Choti Kangna: देखें 'छोटी कंगना' की वायरल तस्वीरें और Videos, एक्सप्रेशन देख आप भी बोल पड़ेंगे 'सेम टू सेम'

Choti Kangna: सोशल मीडिया पर छोटी कंगना नाम की एक नौ साल की बच्ची की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है।;

Written By :  Chitra Singh
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-07-10 13:42 IST

कंगना रनौत-छोटी कंगना (फोटो- @choti_kangna इंस्टाग्राम)

Choti Kangna: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को कौन नहीं जानता है। उनके एक्टिंग के दीवानें तो कई लेकिन इस छोटी कंगना (Choti Kangna) जैसी शायद ही कोई हो। जिस तरह से कंगना रनौत अपनी एक्टिंग और बेबाकता को लेकर चर्चे में बनी रहती है वैसे ही ये छोटी कंगना अपने एक्टिंग और एक्सप्रेशन के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती है। इन दिनों छोटी कंगना सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों तक छाई हुई।

दरअसल सोशल मीडिया पर छोटी कंगना नाम की एक नौ साल की बच्ची की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है। इन वायरल तस्वीरों पर जब कंगना रनौत की नजर पड़ी तो वो भी अपने आप को रोक नहीं पाई। उन्होंने कंगना के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, " ओए छोटी तू पढ़ाई भी करती है या सारा दिन यही सब? " सोशल मीडिया पर जिस तरह से इनकी तस्वीरे और वीडियो वायरल हो उसे देखकर आपकी भी आंखे खुली की खुली रह जाएगी। तो आइए आपको भी दिखाते उसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो, साथ ही उनके पोस्ट पर आने वाले कमेंट्म भी...

कंगना ने पोस्ट पर किया कमेंट (फोटो- @Chotikangna ट्विटर )

छोटी कंगना के पोस्ट और पब्लिक रिएक्शन्स

एक यूजर ने छोटी कंगना के इस पोस्ट को देखकर कमेंट में लिखा, "छोटी रनौत, तुमको तो गोद ले लेना चाहिए रनौत जी को"

इस वीडियो को तो देख एक यूजर ने कह ही दिया, 'सेम टू सेम'

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "आप हर जगह ट्रेंड कर रहे हैं छोटी कंगना, इसे ऐसे ही बनाए रखना।"

छोटी कंगना का राजस्थानी लुक




Tags:    

Similar News