अलर्ट! यदि आपकी फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में यह महिला दिखे तो तुरंत हटा दें

Update:2016-05-20 20:43 IST

नई दिल्ली: हाल ही में एक महिला के नाम से बनाया गया फेसबुक अकाउंट खूब वायरल हो रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसके वायरल होने की वजह अच्छी नहीं है। दरअसल यह एक स्पैम अकाउंट है।

फ्रेंड लिस्ट में है तो सतर्क हो जाएं

-यदि आपकी फ्रेंड लिस्ट में भी यह अकाउंट है तो तुरंत इसे डिलीट कर दें।

-यह अकाउंट मधु शाह के नाम से बना है।

-रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्पैम अकाउंट आपकी निजी जानकारियां चुराने के लिए बनाया गया है।

यही है उन अकाउंट्स पर लगी फोटो

एक नाम से हैं 34 अकाउंट्स

-मधु शाह के नाम से 34 अकाउंट्स हैं, सभी में नाम समान है, लेकिन लोकेशन और प्रोफाइल अलग-अलग हैं।

-ऐसे में जो फोटो यहां दिखाया जा रहा है, यदि वह आपकी फेसबुक फ्रेंड की आईडी से मेल खाता है, तो आपको इस अकाउंट को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए।

Tags:    

Similar News