Dhadkan Film Ka English Version: 'धड़कन' का इंग्लिश वर्जन, जब देव ने कहा- अंजलि मैं तुम्हे भूल जाऊ..., यहां देखें पूरी फिल्म

Dhadkan Film Ka English Version: सोशल मीडिया पर इन दिनों फिल्म 'धड़कन' का इंग्लिश वर्जन खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते है फिल्म 'धड़कन' का इंग्लिश वर्जन...;

Written By :  Chitra Singh
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-07-19 13:00 IST

फिल्म 'धड़कन' का इंग्लिश वर्जन (वायरल वीडियो की तस्वीर- सोशल मीडिया)

Dhadkan Film Ka English Version: आप सबने तो 'धड़कन' (Dhadkan) मूवी तो देखी होगी। जी हां, वहीं धड़कन मूवी जिसका फेसम डायलॉग (Famous Dialogues of the movie Dhadkan) है- "अंजलि मैं तुम्हे भूल जाऊ ये हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा"। लेकिन क्या आपने इस फिल्म का इंग्लिश वर्जन देखा है? सोशल मीडिया पर इन दिनों फिल्म 'धड़कन' का इंग्लिश वर्जन (Dhadkan Film Ka English Version) खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग खूब ठहाके लगा रहे है। इस इंग्लिश वर्जन फिल्म को आप यूट्यूब पर जाकर पूरा देख सकते हैं।

दरअसल ट्विटर रिचा नाम की एक यूजर ने फिल्म 'धड़कन' का इंग्लिश वर्जन का वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "तो जाहिर तौर पर यह फिल्म धड़कन का एक अंग्रेजी डब वर्जन है, जिसे देखकर मेरे होश उड़ गए।" इस वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के सीन को दिखाया गया है। जिसमें राम (अक्षय कुमार) और अंजलि (शिल्पा शेट्टी ) के गृह प्रेवश को दिखाया गया है।

आपको बता दें कि इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं इस वीडियो को खूब सारे कमेंट्स और लाइक्स मिल रहे हैं। इस वीडियो को देखकर हर किसी की हंसी छुट जा रही है। आइए आपको भी दिखाते है 'धड़कन' का इंग्लिश वर्जन (Dhadkan Film Ka English Version)...

यूजर्स रिएक्शन








यूट्यूब पर देखें Full मूवी

इसके अलावा इस फिल्म के इंग्लिश वर्जन को आप यूट्यूब पर देख सकते है। यूट्यूब (YouTube) पर इस फिल्म को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। यूट्यूब (YouTube) पर आपको फुल मूवी देखने को मिल जाएगा, जिसमें सभी डायलॉग को इंग्लिश में सुनने को मिलेगा। 

देखें वीडियो...

Full View


Tags:    

Similar News