अब फेसबुक में हिंदी टाइपिंग आसान, एप में ही इनबिल्ट होगा फीचर

Update:2016-04-25 16:53 IST

नई दिल्ली. अगर आपके पास ऐसा स्मार्ट फ़ोन नहीं है, जिसमे हिंदी टाइपिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो निराश होने की जरूरत नहीं। फेसबुक ने अब अपने मोबाइल एप में एक ऐसा फीचर डेवेलप किया है, जिसके जरिए आप बिना किसी एक्सटर्नल सॉफ्टवेयर के हिंदी में टाइपिंग कर अपने इमोशंस को व्यक्त कर सकेंगे।

एंड्रायड पर अलग से हिंदी टाइपिंग एप की जरूरत नहीं

सोमवार को फेसबुक ने इस नए टूल को रिलीज़ करते हुए बयान जारी किया कि अब हिंदी भाषी लोग अपनी मातृभाषा में अपनी बात आसानी से कह सकते हैं। फेसबुक अब एंड्रायड फोन्स के लिए फेसबुक एप के अंदर एक हल्के वजन का हिंदी एडिटर पेश कर रहे हैं। फेसबुक के इस फीचर के उन यूजर्स की समस्या का समाधान हो जाएगा, जिन्हें गूगल का इंडिक आईएमई डाउनलोड कर, उसे कॉन्फ़िगर करने में दिक्कतें पेश आती थीं। ऐसे यूजर्स अब फेसबुक में बिना किसी टूल की मदद के सीधे हिंदी में टाइप कर सकेंगे।

फेसबुक स्क्रीनशॉट

रोमन को कन्वर्ट करेगा देवनागरी में

फेसबुक ने जारी बयान में कहा है कि फेसबुक मोबाइल एप की सेटिंग ऑन करते ही यूजर फेसबुक एप में मौजूद एक बटन के जरिए अपना स्टेटस और कमेंट्स ट्रांसलिट्रेशन के जरिए पोस्ट कर सकेंगे। यूजर इसे रोमन में टाइप करेंगे और वह अपने आप ही देवनागरी लिपि कन्वर्ट हो जाएगा।

Tags:    

Similar News