मेलबर्न. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी अगले मुकाबले के लिए वहां पहुंच चुके हैं। इस दौरे पर कई इंडियन क्रिकेटर्स की वाइफ भी उनके साथ हैं। टी-20 खेलने पहुंचे हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा भी उनके साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची हुई हैं। उन्होंने वहां शिखर धवन की फैमिली से मुलाकात की और उनके बेटे जोरावर के साथ काफी मस्ती की। उन्होंने जोरावर के साथ अपनी एक फोटो भी टि्वटर पर शेयर की है। भज्जी के अलावा रोहित शर्मा की वाइफ रितिका भी वहां मौजूद हैं। उन्होंने भी जोरावर के साथ खूब एन्जॉय किया। कुछ दिन पहले रोहित ने रितिका के साथ सेल्फी भी पोस्ट की थी।