OOPS! गलती से भेज दिया किसी और को E-mail, न लें टेंशन, अपनाएं ये ट्रिक
कभी कभी ऐसा होता है कि जल्दबाजी या गलती से हम किसी और के पास मेल भेजना चाहते हैं और ध्यान न देने या ईमेल आईडी गलत हो जाने की वजह से वह मेल किसी और के पास चला जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए गूगल ने अपनी जीमेल सर्विस में एक नया फीचर अनडू सेंड जोड़ा है। इस नए फीचर के तहत अब 5 सेकेंड से 30 सेकेंड के अंदर अपने भेजे हुए ईमेल को वापस ले सकते हैं।
लखनऊ: कभी कभी ऐसा होता है कि जल्दबाजी या गलती से हम किसी और के पास मेल भेजना चाहते हैं और ध्यान न देने या ईमेल आईडी गलत हो जाने की वजह से वह मेल किसी और के पास चला जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए गूगल ने अपनी जीमेल सर्विस में एक नया फीचर अनडू सेंड जोड़ा है। इस नए फीचर के तहत अब 5 सेकेंड से 30 सेकेंड के अंदर अपने भेजे हुए ईमेल को वापस ले सकते हैं।
ऐसे करें जीमेल अकाउंट में इस फीचर को एक्टिवेट
-जीमेल अकाउंट लॉग-इन करने के बाद इनबॉक्स के लेफ्ट कार्नर पर सेटिंग आइकन क्लिक करें।
-ड्रॉपडाउन लिस्ट ओपन के बाद सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
-न्यू विंडो ओपन होने पर जनरल टैब पर क्लिक करें।
-स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं और अनडू सेन्ड ऑप्शन के सामने दिए इनेबल अनडू सेंड के चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
-जिसके बाद सेंड कैंसिलेशन पीरियड ऑप्शन एक्टिवेट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें ... मोबाइल में वीक सिग्नल से कतई ना हों परेशान, अपनाएं ये टिप्स, शुरू करें तुरंत काम
-सेंड कैंसिलेशन पीरियड ऑप्शन में जाकर ड्रॉपडाउन लिस्ट में अनडू मेल के लिए टाइम पीरियड सेट कर सकते हैं।
-इसमें 5, 10, 20 और 30 सेंकेंड का ऑप्शन होगा।
-इसका मतलब मेल सेंड करने के लिए आप मिनिमम 5 सेकंड और मैक्सिमम 30 सेकंड के अंदर अपने भेजे गए मेल को वापस ले सकते हैं।
-यह प्रोसेस पूरी करने के बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेव चेंजेज टैब पर क्लिक करें।
-सेव चेंजेज पर क्लिक करने के बाद ही आपका अनडू मेल फीचर एक्टिवेट होगा।
अगली स्लाइड में जानें ईमेल वापस करने का तरीका ...
यह है ईमेल वापस करने का तरीका
-अनडू मेल फीचर एक्टिवेट करने के बाद जैसे ही आप कोई मेल भेजते हैं, तो इनबॉक्स टैब में ऊपर की ओर your message has been send लिखकर आता है।
-अब वहां आपको अनडू का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
-आप इस ऑप्शन पर 5 से 30 सेकेंड के अंदर क्लिक करके अपना मेल वापस ले सकते हैं।