खूब उड़ रहा है मां-बेटे का मजाक, इन पर बने ये जोक्स हो रहे हैं VIRAL

Update:2016-05-20 17:31 IST

लखनऊ: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी की खूब किरकिरी हो रही है। पहले से ही पप्पू नाम से मशहूर हो चुके राहुल गांधी पर दर्जनों जोक्स शेयर किए जा रहे हैं। कोई उन्हें फेसबुक पर मूर्खों का सरताज बनाने की नसीहत दे रहा है तो कोई टि्वटर क्लास का मॉनिटर। अब इसमें उनके साथ सोनिया गांधी भी जुड़ गई हैं। सोशल मीडिया पर मां-बेटे का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News