Watch Here: अर्नब गोस्वामी ने सुब्रह्मण्यम स्वामी को दिया ये संदेश, कहा- जल्द आ रहा हूं
आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) को एक स्पष्ट और मजबूत संदेश देने के बाद, फेमस टीवी जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी ने एक और वीडियो जारी किया है। बता दें कि टाइम्स नाउ और ईटी नाउ के फॉर्मर एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी अपने नए चैनल ‘रिपब्लिक टीवी ‘ के लिए तीसरा टीजर जारी किया है।;
�
मुंबईः आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) को एक स्पष्ट और मजबूत संदेश देने के बाद, फेमस टीवी जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी ने एक और वीडियो जारी किया है। बता दें कि टाइम्स नाउ और ईटी नाउ के फॉर्मर एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने अपने नए चैनल ‘रिपब्लिक टीवी ‘ के लिए तीसरा टीजर जारी किया है।
यह भी देखें .... WATCH: इंतजार खत्म, क्योंकि #ArnabWithYouSoon, फैंस से कही अपने दिल की बात
टीजर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर लीडर और राज्यसभा एमपी सुब्रह्मण्यम स्वामी के लिए एक संदेश है, जिसमें अर्नब लिख रहे हैं कि स्वामी उन पर और उनके अपकमिंग टीवी चैनल 'रिपब्लिक टीवी' पर नजर रखते हैं। मैं जल्द ही वापस आ रहा हूं। 30 सेकंड वाला वीडियो #ArnabWithYouSoon के साथ जारी किया गया है।
यह भी देखें .... WATCH: अर्नब गोस्वामी के तेवर वही अंदाज नया, AIMPLB को दिया ये सख्त संदेश
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो
�
�