Video: मगरमच्छ से कुश्ती लड़ रहा ये आदमी, देखें कैसे पटक दिया खूंखार को
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खूंखार मगरमच्छ से दो-दो हाथ करता नजर आ रहा है।;
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों जानवरों से जुड़े तमाम वीडियो (Crocodile Viral Video) तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो की खासियत भी यही है कि इनमें जानवरों की उन हरकतों या हाव-भावों को दर्शाया जाया जाता है जिन्हें हम आमतौर पर आसानी से नहीं देख पाते, इसी के चलते लोगों को यह आश्चर्यजनक चीजें पसंद आती हैं और वह उसे तेजी से शेयर भी करते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खूंखार मगरमच्छ (Crocodile) से दो-दो हाथ करता नजर आ रहा है। लोग यह दृश्य देखकर बेहद ही आश्चर्यचकित होते दिख रहे हैं कि कैसे कोई शख्स एक खतरनाक मगरमच्छ से बगैर किसी किसी मदद से भिड़ सकता है।
इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया है कि एक शख्स मगरमच्छ को पटखनी देने के लहजे से उसे पीछे की ओर से पकड़े हुए है और इसी के साथ वह मगरमच्छ को जमीन पर चित कर देता है। दरअसल यह वीडियो मगरमच्छ के साथ किसी असल लड़ाई नहीं बल्कि हंसी मजाक का प्रतीत हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया दृश्य किसी चिड़ियाघर का मालूम होता है और मगरमच्छ के साथ दिख रहा शख्स के कपड़ों से वह चिड़ियाघर का कर्मचारी प्रतीति होता है तथा साथ ही मगरमच्छ को पटखनी देने के बाद व्यक्ति के चेहरे पर आई मुस्कान सब बयां कर दे रही है। शख्स की मुस्कान के बाद यह ज़ाहिर हो जा रहा है कि वह मगरमच्छ से हूबहू परिचित है और दोनों एक दूसरे को काफी लंबे अरसे से जानते हैं।
देखें ये पूरा वीडियो
इस वीडियो को मात्र इंस्टाग्राम पर अबतक कुछ ही समय में 23 हज़ार से अधिक बार देखा गया है और आगे भी देखा जा रहा है।