' पावरी हो रही है ' वाले यशराज मुखाते ने फ़िल्म ' हेराफेरी ' पर बनाया मैशअप वीडियो, जॉनी लीवर कहते दिखें - अभी मजा आएगा न भिडू
Yash Raj Mukhate: यशराज ने फ़िल्म ' हेराफेरी ' के डायलॉग (Film Hera Pheri Dialogues) पर एक मैशअप वीडियो बनाया है। सीरियल साथ निभाना साथिया ( Saath Nibhana Saathiya) के ' रसोड़े में कौन था?
Yash Raj Mukhate: अपने अजीबो - गरीब मैशअप वीडियो से फ़ेमस होने वाले यशराज मुखाते (Mashup Video Famous Yash Raj Mukhate) ने एकबार फिर दर्शकों को आश्चर्य में डाल दिया है। यशराज ने फ़िल्म ' हेराफेरी ' के डायलॉग (Film Hera Pheri Dialogues) पर एक मैशअप वीडियो बनाया है। सीरियल साथ निभाना साथिया ( Saath Nibhana Saathiya) के ' रसोड़े में कौन था? ' डायलॉग पर मैशअप वीडियो बनाकर लोकप्रियता बटोरने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ( Yashraj Mukhate) को अब कौन नहीं जानता। यशराज के मैशअप वीडियो इतने यूनिक और इंट्रेस्टिंग होते हैं कि ये रिलीज़ होते ही पल भर में वायरल हो जाते हैं। दर्शकों को उनका मैशअप वीडियो बेहद पसंद आता है। वहीं उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी किया जाता है।
यशराज ने लिखा- इसपे तो एक ट्रैक बनता है न भिडू
हाल ही में यशराज ने एक और नया मैशअप वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यशराज ने अपने पर्सनल इंस्टा हैंडल पर फ़िल्म ' हेराफेरी ' ( Hera Pheri) के डायलॉग के मैशअप वीडियो को दर्शकों के साथ साझा किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ' इसपे तो एक ट्रैक बनता है न भिडू। इसी के साथ उन्होंने जॉनी लीवर ( Jhony Lever) को भी इस पोस्ट मे मेंशन किया। यशराज के इस पोस्ट को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
' नाइट है औसम भिडू, वाइब है औसम भिडू '
बता दें कि इस मैशअप वीडियो में यशराज ने म्यूजिक दिया है। जिसके बोल हैं, ' नाइट है औसम भिडू। वाइब है औसम भिडू। तू भी है, मैं भी है रे।' जिसके बाद जॉनी लीवर वीडियो में " अभी मजा आएगा न भिडू " कहते दिखाई दे रहे हैं। " यशराज के इस म्यूजिकल कंपोजीशन को लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं। वहीं लंबे समय के बाद एकबार फिर लोगों को फ़िल्म ' हेराफेरी ' के फनी सीन्स याद आने लगे हैं।
वीडियो में रूही दोसानी ने रैप किया है
इस मैशअप वीडियो में रूही दोसानी ( Roohi Dosaani) ने रैप किया है। जिसकी वजह से यह वीडियो और भी रोचक बन गया है। रूही ने अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में रैप किया है। रैप के बोल कुछ इस प्रकार हैं, ' जॉनी भाई पुल्स द लिवर, नानजी भाई गेट्स द फीवर। राजू करे पैसा डबल,दैट्स अनुराधा डोंट बिलिव हर। ' वहीं इस वीडियो में फ़िल्म हेराफेरी में प्रयोग किए गए मराठी गाने ' बेलन ची नागिन निघाली ' का भी यूज किया गया है। इस गाने ने वीडियो को बहुत मनोरंजक बना दिया है। वहीं अब तक इस वीडियो को बहुत सारे लोगों ने शेयर किया है। वीडियो पर लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।