खुद को बताया फकीर तो लोग बोले- #YoModiSoFakeer खाता है ये काजू की खीर, फूटी जनता की तकदीर

पीएम मोदी ने शनिवार को मुरादाबाद बीजेपी की परिवर्तन रैली में खुद को फकीर क्या बताया कि सोशल मीडिया में उनकी फजीहत होने लगी। ट्विटर यूजर्स ने पीएम मोदी की फकीर वाली बात का मजाक उड़ाते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। देखते ही देखते ट्विटर पर #YoModiSoFakeer ट्रेंड हो गया।

Update: 2016-12-03 23:00 GMT

फाइल फोटो: पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने शनिवार को यूपी के मुरादाबाद में बीजेपी की परिवर्तन रैली में खुद को फकीर क्या बताया कि सोशल मीडिया में उनकी फजीहत होने लगी। ट्विटर यूजर्स ने पीएम मोदी की फकीर वाली बात का मजाक उड़ाते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। देखते ही देखते ट्विटर पर #YoModiSoFakeer ट्रेंड हो गया।

यह भी पढ़ें ... पीएम मोदी ने कहा- जनधन अकाउंट में अगर जमा किया कालाधन तो हो जाएगा गरीब का

क्या कहा था पीएम मोदी ने ?

दरअसल पीएम मोदी ने कहा था कि विरोधी लोग ज्यादा से ज्यादा मेरा क्या कर लेंगे। हम तो फकीर आदमी हैं। बस झोला लेकर चल पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की पाई-पाई पर देश की जनता का हक है। उन्होंने कहा था कि जनधन खाते में पैसा जमा कराने वाला अमीर जेल जाएगा तथा जनधन खाते का पैसा गरीब का होगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए लोगों ने कैसे कैसे ट्वीट किए

































Tags:    

Similar News