एक पुलिसवाला ऐसा भी, नोट बदलने के लिए घंटों लाइन में लगे थानाध्यक्ष

500 और 1000 के पुराने नोटबंदी के बाद पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल है। हजारों लोग दिन-रात बैंक और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइन में लगकर पैसा पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। वहीं मुरादाबाद जिले में एक थानाध्यक्ष ने देश के अन्य पुलिसवालों के लिए एक नजीर पेश की है।

Update: 2016-11-14 11:00 GMT

मुरादाबाद: 500 और 1000 के पुराने नोटबंदी के बाद पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल है। हजारों लोग दिन-रात बैंक और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइन में लगकर पैसा पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।

वहीं मुरादाबाद जिले में एक थानाध्यक्ष ने देश के अन्य पुलिसवालों के लिए एक नजीर पेश की है। जहां पुलिस वालों की इमेज जनता के सामने थोड़ी रौबदार होती है वहीं इस थानाध्यक्ष ने आम जनता की तरह घंटों लाइन में लगकर अपने नोट बदले।

यह भी पढ़ें ... बैंक के बाहर खुलेआम हो रही कालाबाजारी, 2 से 10 रुपए में बेचे जा रहे हैं फॉर्म

खाकी का यूं लाइन में लगकर उचित तरीके से नोट बदलवाने का तरीका उनके लिए एक मिसाल है जो बैंक और एटीएम में नोट चेंज करने के लिए इधर-उधर से जुगाड़ लगा रहे हैं। थानाध्यक्ष को अपने साथ लाइन में खड़े देखकर लोग भी खुश हो गए क्योंकि वो यहां अपने रौब के बल पर नहीं बल्कि आम लोगों की तरह लाइन में लगकर पैसे निकालने पहुंचे।

यह भी पढ़ें ... VIDEO में देखिए ये है बैंक की जुगाड़ टेक्नोलॉजी, बैक डोर से बदले जा रहे नोट

दरअसल गलशहिद थानाध्यक्ष सिराजुदीन भी थाना क्षेत्र में पड़ने वाली आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच पर पहुंचे। बैंक के बाहर लोगों की लंबी कतार देखकर सिराजुदीन भी लाइन में खड़े हो गए। तकरीबन डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक लाइन में खड़े होकर सिराजुदीन ने अपने 500 रुपए वाले नोट बदले।

यह भी पढ़ें ... घंटों लाइन में लगने के बाद आया नंबर, ATM से निकला आधा नोट आधा कागज

जो तरीका है उसी तरह से बदलूंगा नोट

-इस बीच बैंक स्टाफ ने भी थानाध्यक्ष सिराजुदीन से कहा कि साहब आप हमें अपने नोट और फॉर्म भर कर दे दें।

-हम आपके पैसे थाने भिजवा देंगें।

-इसपर थानाध्यक्ष सिराजउद्दीन ने कहा कि मेरे पास मात्र 30 रुपए बचे हैं।

-इसलिए मैं नोट बदलने बैंक आया हूं।

-मैं भी लाइन में लगकर जो तरीका है, उसके मुताबिक ही नोट बदलूंगा।

Tags:    

Similar News