कटियार के बयान पर पोस्टर वार शुरू, प्रियंका की तुलना 'दुर्गा' से, बताया शक्ति का अवतार
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विनय कटियार के प्रियंका की 'खूबसूरती' को लेकर की गई टिप्पणी पर विरोध अब सड़क तक पर दिखने लगा है। इस मुद्दे पर अब पोस्टर वार शुरू हो गया है।
सोशल मीडिया में वायरल एक पोस्टर में प्रियंका गांधी की तुलना 'इंदिरा गांधी और दुर्गा' से की गई है। सोशल मीडिया में शेयर किए गए इस पोस्टर में विनय कटियार से माफी मांगने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें ...कटियार के बयान पर प्रियंका का पलटवार, कहा- ये बयान BJP की मानसिकता दिखाता है
पोस्टर में प्रियंका गांधी के लिए साफ लिखा है, 'वह इंदिरा है, वह दुर्गा है, वह है शक्ति का अवतार।' इस पोस्टर में प्रियंका गांधी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से की गई है। इंदिरा की तुलना के पीछे की वजह प्रियंका की शक्ल बहुत हद तक उनकी दादी से मिलना है।
क्या था मामला?
गौरतलब है कि बुधवार (25 जनवरी) को बीजेपी नेता विनय कटियार ने प्रियंका गांधी के बारे में कहा था कि ‘प्रियंका ज्यादा सुंदर नहीं हैं। उनसे सुंदर तो स्मृति हैं। जो जहां जाती हैं, वहां भीड़ इकट्ठी हो जाती है।’ इस पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा था कि ‘ये बयान आधी आबादी को लेकर बीजेपी की मानसिकता दर्शाता है।’
ये भी पढ़ें ...अब आजम के विवादित बोल- BJP के पास प्रियंका से खूबसूरत नेता हैं तो दिखाइये भी, सेवा भी कराइए