RGV की 'आग' में झुलसे केजरीवाल, वर्मा ने बताया-मफलर वाला 'बंदर'

Update:2016-10-06 09:13 IST

नई दिल्‍लीः सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद केजरीवाल के कमेंट पर जमकर विरोध हो रहा है। जगह जगह उनके पुतले फूंके जा रहे हैं। फिल्‍म डायरेक्‍टर राम गोपाल वर्मा ने भी केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा है कि सेना को केजरीवाल का सर्जिकल स्‍ट्राइक करना चाहिए।

राम गोपाल ने ट्वीट कर कहा है कि "उसे मफलर और टोपी के साथ देखकर मैं हमेशा सोचता था कि वह बंदर की तरह दिखता है। लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आर्मी पर उसके कमेंट ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह सही मायने में एक बंदर है।"

"आप पार्टी का नाम अब चेंज कर देना चाहिए उसे बदलकर पाप पार्टी कर देना चाहिए। पी का मतलब पाकिस्तान से है जो कि पाप से जाना जाता है।"

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें रामगोपाल ने केजरीवाल को और क्‍या-क्‍या बाेला...









केजरीवाल ने दिया था ये बयान

-सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद सियासी दंगल शुरू हुआ और इसमें कई नेताओं ने हिस्‍सा लिया।

-दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने पाक के दुष्प्रचार को बंद करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत सामने रखने का आग्रह किया था।

-केजरीवाल ने पीएम मोदी से कहा था कि वह सर्जिकल स्‍ट्राइक का सबूत दें।

-हालांकि इसके बाद पूरे देश में केजरीवाल का विरोध हुआ और उन्‍होंने इसके लिए सफाई भी दी थी

केजरीवाल ने क्या कहा था?

वहीं, बीकानेर में खुद पर स्याही फेंके जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर अपने बयान को लेकर सफाई दी। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने तो बयान में मोदी सरकार और सेना की तारीफ की थी। साथ ही पाक के दुष्प्रचार को बंद करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत सामने रखने का आग्रह किया था। उन्होंने खुद पर स्याही फेंके जाने पर कहा कि भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे।

यह भी पढ़ें... सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने पर निरुपम से कांग्रेस खफा, केजरीवाल ने दी सफाई

Tags:    

Similar News