फिर छाईं रानू मंडल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ छठ गीत, लेकिन भड़क उठे यूजर्स

Ranu Mondal Song: अब भी रानू मंडल को कोई भूला नहीं है और वो आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इस बीच एक बार फिर रानू का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-11-09 08:15 IST

रानू मंडल का गाना (फोटो साभार- यूट्यूब) 

Ranu Mondal Song: आपको रानू मंडल (Ranu Mondal) तो याद होंगी, वहीं जो रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा' गाकर सोशल मीडिया पर रातोंरात पॉपुलर हो गई थीं। उस गाने और रानू मंडल के टैलेंट ने उनको इतनी लोकप्रियता दिलाई कि बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दे दिया। हालांकि ग्लैमर की चमक धमक ने उन्हें इस कदर अभिमानी बना दिया कि जिन लोगों ने उन्हें स्टार बनाने का काम किया, उन्हीं के गुस्से के चलते वो फिर से उसी जगह पहुंच गईं, जहां वो पहले हुआ करती थीं।

लेकिन अब भी रानू मंडल (Ranu Mondal) को कोई भूला नहीं है और वो आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई रहती हैं। इस बीच एक बार फिर रानू का वीडियो (Ranu Mondal Ka Video) इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। दरअसल, महापर्व छठ (Chhath 2021) की शुरुआत हो चुकी है और इस त्योहार के दौरान हर कहीं खासकर बिहार और पश्चिम बंगाल में छठ के गीत (Chhath Ke Geet) बेहद सुने जाते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक छठ का गीत (Chhath Ka Geet Viral) वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि रानू मंडल ने पहली बार कोई छठ का गीत (Ranu Mondal Chhath Geet) गाया है।

इसलिए भड़क गए यूजर्स

भले ही छठ का यह वीडियो रानू मंडल के नाम से वायरल (Ranu Mondal Viral Video) हो रहा हो, लेकिन इस गाने में उनकी आवाज नहीं है। सोशल मीडिया पर इस गाने को सुनने के बाद यूजर्स (Social Media Users) भड़क उठे हैं और उनका दावा है कि यह गाना रानू मंडल ने नहीं गाया है। लोगों का सवाल है कि केवल लाइक्स और व्यूज के चक्कर में आखिर इस गाने को रानू के नाम से क्यों फैलाया जा रहा है। बता दें कि रानू मंडल के नाम से प्रचार किया जा रहा यह गीत यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। अब तक करीब 17 लाख से भी ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। 

Full View

रातोंरात स्टार बनी थीं रानू मंडल

गौरतलब है कि रानू मंडल सबसे पहले चर्चा में तब आई थीं, जब किसी व्यक्ति ने उनकी आवाज में लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा' का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यह वीडियो देखते ही देखते आग की तरह फैल गया था। जो रानू पश्चिम बंगाल के राणा घाट के रेलवे स्टेशन पर किसी तरह अपना गुजारा कर रही थीं, वह देखते ही देखते लोकप्रिय हो गईं। उनके गाने के पॉपुलर होने के बाद हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया और वो एक स्टार बन गईं।

अभी रानू को कामयाबी मिलना शुरू ही हुई थी कि सोशल मीडिया पर फिर से उनका एक वीडिया वायरल हुआ, जिसमें एक फैन द्वारा सेल्फी की डिमांड किए जाने पर वह भड़क जाती हैं। जिसके बाद रानू की काफी आलोचना हुई और वो धीरे धीरे अपनी कामयाबी गंवाती गईं, उन्हें काम मिलना बंद हो गया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News