नई दिल्ली : रिलायंस जियो डेटा मार्केट में नई क्रांति लाने के लिए जबरदस्त तैयारी कर रहा है। सुपरफास्ट इंटरनेट सबसे कम दाम में देने का वादा कर चुकी कंपनी एक और अहम कदम उठाने जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी सभी हैंडसेट पर तीन महीने के लिए 4जी सर्विस और वॉयस सर्विस फ्री में देगी।
क्या होगा जियो को फायदा
जियो इन्फोकॉम एक बड़ा कंज्यूमर बेस बनाने की तैयारी कर रहा है। ऐसा करके कंपनी लांच होते ही करोड़ों कंज्यूमर तक पहुंच बना लेगी।
यह भी पढ़ें... OMG…97 में मिलेगा 10GB 4G डाटा, अब टेंशन को कहें GOOD BYE टाटा
सभी प्राइस रेंज के फोन पर मिलेगा फायदा
बताया जा रहा है कि रिलायंस जियो कई प्राइस रेंज के स्मार्टफोन में इस स्कीम को पेश करेगी। इसके लिए कंपनी स्ट्रैटिजी बना ली है। रिलायंस जियो सभी स्मार्टफोन वेंडर्स से डील फाइनल करने में जुटा है। सैमसंग के नोट सीरीज, एस-7 सीरीज और ए सीरीज से जुड़े फोन के संग यह डील फाइनल हो चुकी है। यह स्कीम सभी रेंज के स्मार्टफोन पर मिलेगी।
यह भी पढ़ें... GOOD NEWS: अब जनरल बोगी में मिलेंगी राजधानी से भी बेहतर सुविधाएं