इधर योगी ने ली CM पद की शपथ, उधर अखिलेश ने एडिट की प्रोफाइल, बने सोशलिस्ट लीडर

5 साल तक प्रदेश पर हुकूमत करने के बाद अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव की कुर्सी और प्रदेश के सत्ता की कमान बीजेपी नेता और नए सीएम महंत योगी आदित्यनाथ के हाथों में है।

Update: 2017-03-19 09:10 GMT

लखनऊ: 5 साल तक प्रदेश पर हुकूमत करने के बाद अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव की कुर्सी और प्रदेश के सत्ता की कमान बीजेपी नेता और नए सीएम महंत योगी आदित्यनाथ के हाथों में है। रविवार (19 मार्च ) को महंत ने जहां सीएम की शपथ ली वहीँ डॉक्टर दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या ने उप मुख्यमंत्री की और 22 लोगों ने बतौर कैबिनेट मिनिस्टर शपथ ली।

इधर योगी ने ली शपथ, उधर अखिलेश ने एडिट की प्रोफाइल

-एक तरफ महंत योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ली वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल एडिट की।

-प्रदेश को उसका नया सीएम मिलने के बाद लाजमी था की अखिलेश यादव प्रोफाइल से करंट सीएम हटा देंगे।

-अखिलेश यादव ने अपने बायो डाटा में करंट सीएम की जगह 'सोशलिस्ट लीडर ऑफ़ इंडिया, सीएम (2012 -2017)लिखा है।

Similar News