नई दिल्ली: तरुण तहिलयानी कुछ नया दर्शाने के लिए जाने जाते हैं और इंडियन कॉत्यूर वीक-2017 में भी फैशन के मंच पर 85 परिधानों के अपने कलेक्शन से उन्होंने फैशन प्रेमियों का दिल जीत लिया। दिग्गज डिजाइनर ने दिखाया कि ब्राइडल (दुल्हन) परिधान भारी भरकम न होते हुए भी ग्लैमरस दिख सकते हैं। उन्होंने काले रंग की साड़ियों, लंहगों के साथ अपने फैशन शो की शुरुआत करते हुए, उसके बाद धीरे-धीरे पीच, लाल, मरून और अन्य रंगों के परिधान पेश किए।
तहिलयानी ने इससे पहले आईएएनएस को बताया था, "मुझे लगता है कि लंबे अर्से के बाद हम दुल्हनों के लिए बेहद हल्के परिधान पेश करने जा रहे हैं।"उन्होंने कहा कि इस साल के कलेक्शन बेहद खास है। संग्रह पर हजार से ज्यादा लोगों ने काम किया। संग्रह के शोस्टॉपर परिधान में स्वरोस्की-क्रिस्टल जड़े हुए थे, वहीं मेन्सवेयर लाइन ने 1960 के दशक की गांधी टोपी और अन्य चीजों की याद दिला दी।
आईएएनएस