OMG: मछली के पेट से निकाला गया ट्यूमर, मालिक ने 9000 रुपये किया खर्च

90 रुपए की मछली के पेट से ट्यूमर निकाला गया है। मछली का ऑपरेशन करने के लिए उसके मालिक ने 9000 रुपए खर्च किए...

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update: 2021-07-10 11:53 GMT

मछली के पेट से निकाला गया ट्यूमर (social media)

Smallest surgery Patient : आपने दुनिया की तमाम दुर्लभ सर्जरी के बारे में सुना होगा, लेकिन ये सर्जरी किसी इंसान की नहीं बल्कि एक मछली की हुई है। यह मछली दुनिया की सबसे छोटी मछलियों में जानी जाती है। जिस मछली की डॉक्टरों ने सर्जरी की थी, वह मोली प्रजाति की गोल्ड फिश थी।

मार्केट मैं इस मछली की कुमार सिर्फ 90 रुपए

आपको जानकार हैरानी होगी कि मार्केट में इस मछली की कीमत सिर्फ 90 रुपए थी। बताया जा रहा है की इस मछली का ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ है। ऑपरेशन करवाने के लिए इसके मालिक ने 9000 रुपये खर्च कर दिए। इंग्लैंड के ब्रिस्टस स्थित वेट्स वेटरनरी अस्पताल में इस मछली की सर्जरी की गई थी। मछली का ऑपरेशन करने में डॉक्टर्स की टीम को 40 मिनट का समय लगा था। 

मछली के पेट से निकली गई ट्यूमर

अस्पताल में काम करने वाली सोन्या माइल्स ने बताया था कि गोल्ड फिश के मालिक को उसके पड़ोसी ने तोहफे में दिया था। कुछ दिनों के बाद मछली के पेट के निचले हिस्से में एक गांठ दिखाई दी थी। मालिक उसे लेकर अस्पताल पहुंचा था। पहले मछली को एक कंटेनर में डाला गया। इसके बाद जब वह शांत हुई, तो उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया था। 

Tags:    

Similar News