Twitter Trending Today: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार अभ्यर्थी के साथ की मारपीट, ट्विटर पर ट्रेंड किया #प्रियंका_गांधी_शर्म_करो
Twitter Trending Today: बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ हुए मारपीट के बाद सोशल मीडिया पर #प्रियंका_गांधी_शर्म_करो तेजी से ट्रेंड कर रहा है।;
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)
Twitter Trending Today: राजस्थान में नियमित कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती (Regular Computer Teachers Recruitment) की मांग को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने पहुंचे बेरोजगार अभ्यर्थी (Unemployed Candidates) के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने जमकर धक्क मुक्की की। इस धक्का मुक्की में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। कांग्रेस के इस बर्ताव को लेकर लोगों में काफी रोष भरा हुआ है। इस रोष का असर सोशल मीडिया पर साफ देखने को मिल रहा है। ट्विटर पर #प्रियंका_गांधी_शर्म_करो तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल दिल्ली में नियमित कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार अभ्यर्भी दिन से धरने पर बैठे है। जब उन्हें सूचना मिली की प्रियंका गांधी यूपी दौरे पर आने वाली है तो कुछ अभ्यर्थी उनसे मिलने के लिए लखनऊ पहुंच गए। शुक्रवार को बेरोजगार अभ्यर्थी लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे, जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की शुरू हो गई। इस धक्का मुक्की में कई अभ्यर्थी चोटिल हुए है। वहीं अभ्यर्थियों का आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने कुछ अभ्यार्थियों के मारपीट भी की है।
पब्लिक रिएक्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस रवैये के बाद ट्विटर पर 'प्रियंका गांधी शर्म करो' ट्रेंड (Priyanka Gandhi Sharm Karo trended on Twitter) करने लगा है। आइए देखते है इस मामले पर लोगों का क्या कहना है...