Viral Video: 37 वीं शादी कर रहा ये शख्स, 128 पोते-पोतियों के बाबा का देखें ये वायरल वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति तीन-चार नहीं 10वीं नहीं, 20वीं नहीं बल्कि 37वीं शादी करते हुए दिखाई दे रहा है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-06-10 13:56 IST

37 वीं शादी करने वाला शख्स (फोटो-सोशल मीडिया)

Viral Video: दो-दो तीन-तीन शादियों के किस्से फिल्मों में अक्सर देखने को मिलते हैं। जिसमे एक राजा की कई रानियां होती थी। रानियों से बच्चें होने के बाद भी राजा उन्हीं बच्चों के सामने शादियां करते थे। तब वो जमाने कुछ और थे। लेकिन ऐसा ही एक किस्सा देखने को मिल रहा है। जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है।

सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति तीन-चार नहीं 10वीं नहीं, 20वीं नहीं बल्कि 37वीं शादी करते हुए दिखाई दे रहा है। निकाह में बड़ी धूमधाम भी मची हुई है। हर तरह लोगों का शोर-गुल हो-हल्ला मचा हुआ है। 

128 पोते-पोतियां

37 वीं शादी कर रहे बुजुर्ग आदमी के बगल में बेहद बेगम बैठी है, जिनका उनसे निकाह हुआ है। इस बुर्जुग का खुद का ही बहुत बड़ा परिवार है। पहले हुई 36 शादियों में से अब उसकी 29 पत्नियां, 35 बच्चे और बच्चों के बच्चें यानी बुजुर्ग के 128 पोते-पोतियां हैं।  

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमा-चौकड़ी मचा दी है।

देखें इस वीडियो को-



Tags:    

Similar News