अब वॉट्सएप से भी भेज सकेंगे हैवी फाइल्स, जानिए कुछ और भी नए फीचर्स

Update:2016-03-03 12:25 IST

लखनऊ: मोबाइल मैसेजिंग सेवा वॉट्सएप ने इस साल अपनी सेवा देते हुए सात साल पूरे किये हैं। लोगों के बीच अपनी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए वॉट्सएप आईफोन और ऐंड्रॉयड फोन के लिए नए फीचर्स लाया है। जिससे यूजर्स एक दूसरे से आसानी से जुड़ सकेंगे।

क्या हैं फीचर

-आईफोन के लिए क्लॉउड फोटो फीचर

-गूगल ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स से फाइल्स भेज सकेंगें

-वनड्राइव

-वीडियो जूम फीचर

-चेकबॉक्स

-चैट हिस्ट्री डिलीट

इन नए फीचर्स के आ जाने से अब व्हाट्सएप्प यूजर्स वीडियो को जूम कर करके भी देख सकते हैं। गूगल ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स के जरिये बड़ी फाइल्स भी भेज सकेंगें। अब 6 महीने से लेकर 30 दिन तक के चैट डिलीट करने में लोगों को आसानी होगी।

Tags:    

Similar News