सावधान! Whatsapp का इस्तेमाल करते समय ना करें ये गलतियां, होगा नुकसान

व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना जरुरी है। इन बातों का ध्यान में रहकर सुरक्षित बने रह सकते हैं।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shraddha
Update: 2021-04-22 03:11 GMT

कांसेप्ट फोटो (सौजन्य से सोशल मीडिया)

नई दिल्ली : व्हाट्सऐप (Whatsapp) मैसेजिंग ऐप को ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स व्हाट्सऐप चलाते वक्त कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जो उन्हें काफी भारी पड़ जाती है। यूजर्स को व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते वक्त कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

सोशल मीडिया के दौर में साइबर क्राइम (cyber crime), डेटा हैक करने जैसी कई घटना बढ़ गई है। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। बताया जा रहा है कि कैसे व्हाट्सऐप में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिसके इस्तेमाल से आप सुरक्षित बने रह सकते हैं।तो जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स।

अनजान लोगों का नंबर न सेव करें

हम अपनी डेली लाइफ में कई लोगों के नंबर सेव कर लेते हैं जिन्हें हम नहीं जानते। जैसे कैब, डिलीवरी बॉय जैसे कई लोगों का काम आने के कारण सेव कर लेते हैं और बाद में ऐसे नंबरों को डिलीट करना भूल जाते हैं। आपको बता दें कि ऐसे लोग हमारे व्हाट्सऐप नंबर के जरिए हमारा स्टेटस जैसी कई पर्सनल जानकारी जान लेते हैं इसलिए कभी अनजान लोगों का नंबर सेव न करें।

फेक मैसेज लोगों को भेजने से बचें

व्हाट्सऐप पर कई तरह के हर दिन मैसेज आते रहते हैं। ज्यादातर लोग कई तरह के मैसेज लोगों को भेज देते हैं जो कभी - कभी दूसरों के लिए गलत साबित हो सकती है। कभी - कभी लोग लोगों को मैसेज भेजते वक्त फर्जी लिंक भी भेज देते हैं। इसलिए किसी को मैसेज भेजते वक्त उस मैसेज को पढ़ ले कहीं वह मैसेज फेक तो नहीं। 

कांसेप्ट फोटो (सौजन्य से सोशल मीडिया)

प्राइवेसी सेटिंग का करें इस्तेमाल

व्हाट्सऐप पर ज्यादातर सभी लोग स्टेटस लगाते हैं तो इसे शेयर न करें क्योंकि आपके व्हाट्सऐप पर कई लोगों के नंबर सेव हो जाते हैं जिन लोगों के साथ आप अपना स्टेटस नहीं शेयर करना चाहते हैं। व्हाट्सऐप यूजर्स इसलिए अपना स्टेटस अपने फ्रेंड या फैमली मैम्बर के साथ ही शेयर करें। 

Tags:    

Similar News