फीफा वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कब होगी शुरुआत और कब खेला जाएगा फाइनल...
2026 FIFA World Cup: फीफा विश्वकप 2022 का खुमार अभी फुटबॉल प्रेमियों के सिर से उतरा भी नहीं है कि अब अगले फीफा विश्वकप को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें अगला फीफा विश्वकप साल 2026 में खेला जाएगा।
2026 FIFA World Cup: फीफा विश्वकप 2022 का खुमार अभी फुटबॉल प्रेमियों के सिर से उतरा भी नहीं है कि अब अगले फीफा विश्वकप को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें अगला फीफा विश्वकप साल 2026 में खेला जाएगा। अभी इसमें करीब तीन साल से ज्यादा का समय बाकी है। लेकिन फीफा ने इसके आयोजन को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। फीफा वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। चलिए जानते हैं अगली बार होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2026 के बारे में ये सभी जरुरी बातें...
19 जुलाई 2026 को खेला जाएगा फाइनल:
फीफा विश्वकप का आयोजन हर चार साल के अंतराल से होता आ रहा है। फीफा दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट माना जाता है। दुनियाभर में फुटबॉल की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है। ऐसे में अब एक बार फिर फुटबॉल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। फीफा विश्व कप 2026 का फाइनल 19 जुलाई 2026 को खेला जाएगा। फीफा अभी इसके पहले मैच की तारीख निर्धारित नहीं कर पाया है। माना जा रहा है अगले कुछ दिन में इसका पूरा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया जाएगा। बता दें फीफा वर्ल्ड कप 2022 को हाल ही में अर्जेंटीना की टीम ने जीता। अर्जेंटीना ने फाइनल मैच में फ्रांस को हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया था।
फीफा वर्ल्ड कप 2026 में 104 मैच खेले जाएंगे:
फीफा विश्वकप में अगली बार बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 2026 में होने वाले फीफा विश्वकप में कई बड़े रिकॉर्ड टूट जाएंगे। फीफा परिषद ने नए अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर को मंजूरी देते हुए 2026 फीफा विश्व कप फाइनल की तारीख तय कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले फीफा विश्वकप में रिकॉर्ड कुल 104 मैच खेले जाएंगे। इसके साथ ही 2026 फीफा विश्व कप के लिए फॉर्मेट में बदलाव करते हुए तीन टीमों के 16 ग्रुप से अब 4 टीमों के 12 ग्रुप में बदलने को मंजूरी मिल गई है।
क़तर में खेला गया था फीफा विश्वकप 2022:
बता दें पिछले साल फीफा विश्वकप 2022 का आयोजन कटर में हुआ था। कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना की टीम पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस (France) को 4-2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैंपियन बनी। फीफा 2026 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको मिलकर करेंगे। यह पहला मौका होगा जब टूर्नामेंट में 48 टीमें हिस्सा लेंगी।