पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच बन गया जंग का मैदान, PAK फैन्स को अफगानी दर्शकों ने जमकर पीटा...

Asia Cup 2022: एशिया कप में बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच जबरबस्त हंगामा हो गया। पहले अफगानिस्तान ने खेलते हुए सिर्फ 129 रन बनाए। तब तक लग रहा था मैच पाकिस्तान आसानी से अपने नाम कर लेगी। लेकिन फिर अफगानिस्तान के स्पिनर्स की फिरकी के आगे पाक बल्लेबाज़ एक-एक करके घुटने टेकते रहे। एक समय मैच में पाकिस्तान की हार साफ़ दिखने लगी थी।;

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-09-08 10:56 IST

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022: एशिया कप में बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच जबरबस्त हंगामा हो गया। पहले अफगानिस्तान ने खेलते हुए सिर्फ 129 रन बनाए। तब तक लग रहा था मैच पाकिस्तान आसानी से अपने नाम कर लेगी। लेकिन फिर अफगानिस्तान के स्पिनर्स की फिरकी के आगे पाक बल्लेबाज़ एक-एक करके घुटने टेकते रहे। एक समय मैच में पाकिस्तान की हार साफ़ दिखने लगी थी। अंतिम ओवर में एक विकेट पर 12 रन बनाने थे। लेकिन नसीम शाह ने लास्ट ओवर की पहले दो गेंदों पर एक के बाद एक छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। 19वें ओवर में आसिफ अली और फरीद अहमद ने जो आग लगाई थी वो मैच के बाद स्टेडियम में दर्शकों तक पहुंच गई। उसके बाद शारजाह का मैदान जंग का मैदान पर गया।

दोनों टीमों के फैंन्स के बीच जबरदस्त टकराव:

इस मैच के 19वें ओवर में अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद की गेंद पर आसिफ अली कैच आउट हो गए। विकेट लेने के बाद फरीद अहमद ने आसिफ अली के पास जाकर थोड़ा आक्रमक तरीके से विकेट का जश्न मनाया था। टीम के हार से भयभीत आसिफ अली ने फरीद अहमद पर अपना गुस्सा निकाला। एक समय तो वो बल्ले से मारने के लिए दौड़े। लेकिन फिर अन्य खिलाड़ियों और अंपायर ने बीच-बचाव किया। इस घटना से अफगानिस्तान फैंस काफी गुस्से में आ गए। उसके बाद दोनों टीमों के बीच फैंन्स का आपस में टकराव हो गया। इस दौरान पैवेलियन में जमकर हंगामा हुआ। सुरक्षाकर्मियों ने आखिरकार मोर्चा संभाला तब जाकर स्थिति काबू में आई। वरना क्रिकेट के इस मैच में कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

लात-घूंसे और कुर्सियां फेंकते नजर आए फैंन्स:

बता दें मैच खत्म होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी रोने लग गए। दूसरी तरफ पाकिस्तानी फैंस गलत तरीके से जीत का जश्न मनाने लग गए। इतना सब कुछ देखकर अफगानिस्तान को जमकर गुस्सा आ गया। उन्होंने फिर पाकिस्तानी फैंस की जमकर पिटाई कर डाली। और कुर्सियां फेंकते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि अफगानी क्रिकेट टीम के फैंस कुर्सियों को तोड़कर पाकिस्तानियों की तरफ फेंक रहे थे। इस दौरान अफगानिस्तानी क्रिकेट फैंस ने जमकर तोड़फोड़ की।

अफगानिस्तान की हार से भारत के एशिया कप 2022 के खिताबी मुकाबले में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई है। अब भारत को कल अफगानिस्तान की टीम से भिड़ना है। आपको बता दें कि भारत ने अपने ग्रुप के दोनों मैच जीते थें, उसके बाद सुपर फोर के दो मैच पहला पाकिस्तान तो दूसरा श्रीलंका से था।   

Tags:    

Similar News