एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप: दुबई में आज से शुरू मुकाबला, भारत को कम से कम सात पदकों की उम्मीद
आज 24 मई से शुरू होने वाले एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में छोटे ड्रॉ के वजह से भारत के सात पदक निश्चित हो गए।;
एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप: आज 24 मई से शुरू होने वाले एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Asian Boxing Championships) में छोटे ड्रॉ के वजह से भारत (India) के सात पदक निश्चित हो गए। महिलाओं में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पिछले छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) (51 किग्रा), गत चैम्पियन पूजा रानी (75 किग्रा), अनुपमा (81+ किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), लालबुतसाई (64 किग्रा) और मोनिका (48 किग्रा) सेमीफाइनल मुकाबले से अपने लक्ष्य को शुरू करेंगे। महिला वर्ग में 10, भार वर्ग में कुल 47 मुक्केबाज भाग ले रही हैं। भारत के कुल 19 मुक्केबाज इस चैंपियनशिप में अपना हुनर दिखाएंगे। इनमें 10 महिला और 9 पुरुष मुक्केबाज भाग लेंगे। इस बार विजेताओं को पुरस्कार धनराशि भी मिलेगी।
जब 38 वर्षीय एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) दुबई में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में उतरेंगी तो उनका लक्ष्य रिकॉर्ड छठे स्वर्ण पदक पर होगा। सातवीं बार इस चैंपियनशिप को खेल रहीं मैरी कॉम कभी खाली नहीं लौटी हैं। वह पांच बार रिंग विजेता और एक बार उपविजेता रह चुकी हैं और यह शायद उनका आखिरी एशियाई चैंपियनशिप हो सकती है। छह बार विश्व चैंपियन रह चुकी मैरी कॉम के अलावा टोक्यो के लिए क्वालिफाई कर चुकीं सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और गत चैंपियन पूजा रानी (75 किग्रा) पर भारतीयों की सारी उम्मीदें जुड़ी हैं।
गत चैंपियन अमित पंघाल (52 किग्रा) और चार बार पदक विजेता शिव थापा (64 किग्रा) पर भी लोगों की निगाहें रहेंगी। विश्व कप में रजत पदक अपने नाम करने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष मुक्केबाज अमित इस चैंपियनशिप को टोक्यो में मुकाबले की तैयारी के तौर पर भी परखना चाहेंगे।उनके अतिरिक्त आशीष कुमार (75 किग्रा) और पूर्व पदक विजेता विकास कृष्ण (69 किग्रा) भी ओलंपिक की तैयारियों को जांचना चाहेंगे।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं
महिला खिलाड़ी: मोनिका (48 किग्रा), एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लालबुतसाई (64 किग्रा), लवलीना (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अनुपमा (81+ किग्रा)।
पुरुष खिलाड़ी:अमित पंघाल (52 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और नरेंद्र (91+ किग्रा)।
आपको बताते चलें कि यह टूर्नामेंट पहले भारत में आयोजित होने वाला था लेकिन कोविड-19 के बढ़ते आंकड़ों के कारण दुबई को इसकी मेजबानी का मौका दिया गया। इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने 400,000 डॉलर की पुरस्कार राशि की घोषणा की है। इसमें स्वर्ण पदक विजेता को 10,000 डालर, रजत पदक विजेता को 5000 डालर और कांस्य पदक जीतने वाले दोनो खिलाड़ियों में से प्रत्येक विजेता को 2500 डालर पुरस्कार मिलेगा।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।