एशियाई खेल (मुक्केबाजी) : 60 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में पवित्रा

Update: 2018-08-25 10:47 GMT

जकार्ता: भारत की मुक्केबाज पवित्रा ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को महिलाओं की 60 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के मुकाबले में पाकिस्तान की परवीन रुखसाना को तकनीकी आधार पर मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

पवित्रा शुरू से ही पाकिस्तानी मुक्केबाज पर हावी थीं और इसी कारण रेफरी ने बीच में मुकाबला रोक पवित्रा को विजेता घोषित किया। पवित्रा ने पहले दौर में शुरू से आक्रामक खेल खेला। इसी कारण परवीन ने अपने डिफेंस को मजबूत करने की कोशिश की, लेकिन मौका पाते ही पवित्रा ने सटीक लैफ्ट जैब और हुक के जरिए उन्हें कमजोर किया।

दूसरे दौर में पवित्रा हावी थीं और इसी वजह से रेफरी ने बीच में मुकाबला रोक पवित्रा को अगले दौर में भेज दिया। पूर्व राष्ट्रीय विजेता पवित्रा का मैच जब रेफरी ने रोका तब वह 10-8 से आगे थीं। पवित्रा पूर्व एशियाई विजेता सरिता देवी के भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News