RCB New Captain 2025 Rajat Patidar: Virat Kohli को नहीं Rajat Patidar को ही RCB ने क्यों बनाया कप्तान
RCB New Captain Rajat Patidar 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) यानी RCB के कप्तान बने हैं।;
Rajat Patidar (Credit: Social Media)
RCB New Captain IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का आगाज जल्द ही होने वाला है। लेकिन इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) यानी RCB के कप्तान को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा थी। आखिरकार RCB ने अपने कप्तान को चुन ही लिया। RCB ने Rajat Patidar को अपना कप्तान बनाया है। कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी थे जिनका कहना था कि कृणाल पांड्या RCB के कप्तान होंगे। हालांकि चर्चाएं ज्यादा तेज ऐसी थी कि Virat Kohli ही RCB के कप्तान बनेंगे। लेकिन RCB ने विराट कोहली को नहीं बल्कि रजत पाटीदार को अपना कप्तान चुना है।
रजत पटीदार बने RCB के नए कप्तान (Rajat Patidar New Captain Of RCB):
पिछले लंबे समय से RCB के कप्तान को लेकर चर्चाएं काफी तेज थी। ज्यादातर फैंस का कहना था कि विराट कोहली एक बार फिर RCB के कप्तान बनेंगे। कोहली को RCB की कप्तानी सौंपी जाएगी। वहीं दूसरी ओर इस लिस्ट में रजत पाटीदार का नाम भी सामने आ रहा था। RCB ने रजत पाटीदार को कप्तान इसलिए भी बनाना चाहती थी कि क्योंकि RCB लांग टर्म इन्वेस्टमेंट देख रहा था। RCB एक ऐसे खिलाड़ी पर इन्वेस्ट करना चाहता था जो लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कमान संभाल सकें। रजत पाटीदार और विराट कोहली के अलावा RCB के कप्तान के लिस्ट में कई और नाम भी शामिल थें।
हालांकि RCB विराट कोहली को कप्तान इसलिए बनाना चाहती थी कि क्योंकि किंग कोहली के पास लंबे समय तक कप्तानी करने का अनुभव था। ऐसे में RCB को ट्रॉफी दिलाने में विराट कोहली की कप्तानी अहम भूमिका निभा सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी काफी लंबे समय तक विराट कोहली ने की थी। विराट कोहली के बाद RCB की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को सौंपी गई। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया। जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा हो रहा था कि आखिर RCB किस खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाएगी। जो अब जाकर क्लियर हो गया है।