बैडमिंटन: डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत, प्रणॉय बाहर
भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत यहां जारी डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। एक अन्य भारतीय पुरुष खिलाड़ी एचएस प्रणॉय को
ओडेंसी: भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत यहां जारी डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। एक अन्य भारतीय पुरुष खिलाड़ी एचएस प्रणॉय को हालांकि हार का सामना करना पड़ा है। श्रीकांत ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में मौजूदा विश्व चैम्पियन और टूर्नामेंट के दूसरे वरीय खिलाड़ी डेनमार्क के ही विक्टर एक्सेलसेन को हराया।
थियेटर में चल रही थी फिल्म, बाहर मॉल में धधक रही थीं लपटें….और फिर !
टूर्नामेंट के आठवें वरीय खिलाड़ी श्रीकांत और एक्सेलसेन के बीच यह मुकाबला 55 मिनट चला, जिसे श्रीकांत ने 14-21, 22-20, 21-7 से जीता।
अब श्रीकांत का सामना हांगकांग के विंग की विंसेंट वोंग से होगा। इन दोनों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले हुए हैं। दो बार श्रीकांत की जीत हुई है।
एक अन्य पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में हालांकि भारत के प्रणॉय को हार मिली। प्रणॉय को कोरिया के वांग हो सोन ने हराया। टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय खिलाड़ी ने प्रणॉय को 21-13, 21-18 से मात दी।
यह मुकाबला 44 मिनट चला। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच यह चौथा मुकाबला था। तीन बार वांग विजेता रहे हैं।
महिला एकल में भारत की स्टार सायना नेहवाल को शुक्रवार को हार मिली थी। सायना को जापान की अकाने यामागुची ने हराया था।